* शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें *
*===================================19/01/2025*
*1* मन की बात-मोदी बोले- हमें विकास के साथ विरासत को सहेजना है, महाकुंभ में दुनियाभर से लोग आ रहे, ये सामाजिक एकता को बढ़ाने वाले पर्व हैं
*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम के 118वें एपिसोड में पीएम मोदी ने लोगों से कई अहम बातें कीं। पीएम मोदी ने बाबासाहब भीमराव आंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुराने संबोधनों के कुछ अहम अंश भी सुनाए
*3* पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का ‘गणतंत्र दिवस’ बहुत विशेष है। ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं। मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया।
*4* ‘चुनाव आयोग ने तकनीक का उपयोग कर लोगों की शक्ति को मजबूत किया’, ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने की तारीफ
*5* नड्डा बोले-अंबेडकर ने नहीं, इंदिरा ने संविधान में सेकुलर-सोशलिजम जोड़ा, उन्होंने इमरजेंसी लगाई, अखबारों के एडिटोरियल ब्लैंक हो गए
*6* किसान आंदोलन- अनशन के 55वें दिन डल्लेवाल को ग्लूकोज चढ़ाया, केंद्र बातचीत को तैयार, कृषि मंत्रालय के अफसर खनौरी बॉर्डर पहुंचे; 14 फरवरी को मीटिंग
*7* राहुल गांधी के खिलाफ असम में गैर जमानती FIR, 3 दिन पहले कहा था- कांग्रेस भाजपा-RSS और इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ रही है
*8* आंध्र प्रदेश में गरजे अमित शाह, कहा- महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह दिल्ली में भी बनेगी NDA की सरकार
*9* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब कोई आपदा भगवान द्वारा भेजी जाती है, तो एनडीआरएफ मदद के लिए आती है। जब कोई आपदा मानव निर्मित होती है तो एनडीए मदद के लिए आती है।
*10* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज आंध्र प्रदेश के गन्नावरम मंडल के कोंडा पावुलुरू में 10वीं बटालियन एनडीआरएफ परिसर और एनआईडीएम दक्षिणी परिसर का उद्घाटन किया। इस दौरान आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहे
*11* WEF: विश्व आर्थिक मंच की बैठक में दिखेगी भारत की विविधता की एकता, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव करेंगे अगुवाई
*12* पीएम जमीन दें, घर दिल्ली सरकार बनवाएगी; अरविंद केजरीवाल ने फेंका एक और पासा
*13* सैफ अली खान पर हमला करने वाले ने कबूला अपना अपराध, 5 दिन की कस्टडी में हमलावर
*14* पेरिस में इतिहास रचने वाली मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में नानी-मामा की मौत; पुलिस को आरोपी की तलाश
*15* ‘इजरायल को मिली बंधकों की लिस्ट, गाजा में युद्धविराम लागू हुआ’, पीएम नेतन्याहू का ऐलान
*==============================*




