कानपुर / चौबेपुर
*बीडीओ चौबेपुर की कुर्सी के नीचे धड्डले से दौड रहा पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान की मिली भगत का भरपूर खेला,
*गांव निवासी वास्तविक पात्र एवं गरीब लाभार्थियों का आरोप – जैसा पैसा फेकों सरकारी आवास योजनाओ का भरपूर लाभ पाओ
*विशुनपुर मजरा दरियापुर में आलम कि लम्बे चौडे बने पक्के मकान धारकों एवं
दो चार पहिया वाहन धारकों को पैसे के दम पर बाटें जा रहे खुलेआम धडड्ले से आवास*
*आवासीय योजनाओं के शासनादेशों में दर्ज लाभार्थी पात्रता अपात्रता के मानकों की खुलेआम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान ने उडाई धज्जियां
*पक्के मकान धारकों को ग्राम पंचायत सचिव व वर्तमान ग्राम प्रधान की मिली जुडी कार्यशैली के कारण बाटे भरपूर आवास
*ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद भी जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती नजर आ रही,
*शासन की सरकारी आवास योजनाओं में सम्वंधित पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान वास्तव मे़ पात्र लाभार्थियों नही मिल पा रहा आवास योजनाओं का लाभ
*अब देखना होगा कि क्या जिला /तहसील प्रशासनिक अधिकारी भी ऐसे मामलों में त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने का भी हिम्मत जुटा पायेंगे*, *अथवा धनाढ्य वर्ग/ अपात्र श्रेणी के लोगों द्वारा मोटी रकमों की चढौती लेकर सिर्फ मलाई ही काटते रहेंगे,वहीं योगी सरकार की मंशा वास्तविक गरीब तबके के लोगों को ही मिले सरकारी योजनाओं का लाभ
*पूरा मामला ग्राम सभा विशुनपुर मजरा दरियापुर विकास खंड चौबेपुर कानपुर
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट