न्यूज़ उन्नाव से
कोतवाली प्रभारी गंगा घाट अनुराग सिंह का लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम
उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन के तेज तर्रार अधिकारी जो पूर्व में चौकी जाजमऊ प्रभारी पद पर रह चुके हैं अपनी मेहनत के दम पर जनपद उन्नाव के थाना दही प्रभारी पद का कार्य ग्रहण किया अब कोतवाली गंगा घाट थाना अध्यक्ष जनपद उन्नाव पद के रूप में कार्यत है,लोगों द्वारा रोज जाम लगने की शिकायतों को लेकर ई रिक्शा चालको के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया,जो कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र में रोज जाम का कारण बन रहे है आज अभियान चलाया और जाम लगाने वाले ई रिक्शा व चालकों को पकड़ा गया थाने में पकड़ के लाया गया पकड़े गए सभी ई रिक्शा व चालको के दस्तावेजों की जांच की जा रही किस ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन व कागज है,किस चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस है,रोज जाम की समस्या को खत्म करने के लिए कोतवाली गंगा घाट प्रभारी द्वारा यह कड़े कदम उठाए गए
*टाइम्स एंड स्पेस न्यूज जनपद उन्नाव से
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट रिपोर्ट*




