ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल
*जिंदा महिला को मृत घोषित कर फ्रीज़र में रखने का आरोप लगाया परिजनों ने*
*हमीदिया अस्पताल की स्वास्थ्य के प्रति बड़ी लापरवाही आई सामने*
*हमीदिया के इमरजेंसी गेट पर परिजनों ने किया हंगामा।*
*रामकुवंर बाई अहिरवार पत्नी तुलाराम अहिरवार नामक महिला जाट निपानिया में एक्सीडेंट के बाद हमीदिया रेफर हुई थी। परिजनों ने आरोप लगाया महिला को ट्रीटमेंट ना देकर डॉक्टर ने लापरवाही करते हुए मृत घोषित कर दिया। महिला का पति जब मोर्चरी पहुंचा तो महिला को जिंदा पाया। उसके बाद आपाधापी में उस महिला की मृत्यु हो गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा की दृष्टिगत मौके पर मौजूद परिजनों को समझाइए दे रहे हैं। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा प्रश्न खड़ा होता है करोड़ों की लागत से हमीदिया का निर्माण जरूर हुआ लेकिन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं है। मृतिका का पति एम्स में टेक्नीशियन का काम करता है पति का कहना है कि पत्नी को फ्रीजर से बाहर निकाल कर देखा तब जिंदा थी उसकी सांसे डेढ़ घंटे तक चल रही थी। मौजूदा स्टाफ की सरासर लापरवाही दिखाई देती है। निपानिया जाट में एक्टिवा से एक्सीडेंट हुआ था महिला के नाक से खून आ रहा था। फिलहाल महिला मृत है शव मर्चुरी में रखा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि अभी किसी प्रकार की जांच नहीं हुई है। पूरा विवरण आना बाकी है। परिजन डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई चाहते हैं। सुरक्षा व्यवस्था ना बिगड़े इस बाबत पुलिस बल हमीदिया में मौजूद है।
स्मृति यादव की रिपोर्ट