*ग्वालटोली पुलिस की तत्परता: 04 वर्षीय बच्चा सकुशल मिला, परिजनों को सौंपा..*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
_*कानपुर नगर, 18 जनवरी 2025:-*_
आज शाम करीब 4:30 बजे चौकी परमट पर सूचना प्राप्त हुई कि श्री अभिनेंद्र पुत्र जयचंद सिंह, निवासी गांव तथा थाना माखी, जिला उन्नाव, दर्शन के लिए परमट मंदिर आए थे। दर्शन के दौरान उनका 04 वर्षीय बेटा भीड़ में कहीं गुम हो गया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए चौकी प्रभारी परमट, श्री सुरेंद्र कुमार तथा उ0नि0यू0टी0 कृष्णकांत त्यागी ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। बच्चे की तलाश के लिए मंदिर परिसर में लगे कैमरों की गहनता से जांच की गई और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस टीम ने दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों की सहायता से बच्चे की खोजबीन की। कुछ ही समय में बच्चे को ढूंढकर सुरक्षित उनके पिता श्री अभिनेंद्र के सुपुर्द किया गया।
परिवारजन ने बच्चे को सकुशल पाकर गहरी राहत महसूस की और ग्वालटोली पुलिस की तत्परता एवं संवेदनशीलता की भूरी-भूरी प्रशंसा की।