*ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया*
शहर स्थित कलौनी में अपराधियों को मिल रही शरण, अधिकांश अपराध के खुलासों में अपराधियों का निवास कांशी राम कालौनी ही आता है,
👉 *20 जनवरी 2025 को कलौनी में निवास करने वाले आंवटी सत्यापन कराने को लेकर देंगे जिलाधिकारी महोदय को लिखित ज्ञापन*
बीते वर्ष पूर्व तत्कालीन डिप्टी एसपी सुरेंद्र नाथ यादव ने कलौनियो में अपराधियों का शरण लेने पर डूडा विभाग को कालौनी आवास का सत्यापन कराने के लिखित में दिये थे निर्देश, नहीं हो सका अभी तक सत्यापन,
कांशी राम कालौनी बनता जा रहा है अपराधियों का गढ़, गैर जनपदों से आकर अपराध को अंजाम देकर आसानी से मिल जाती हैं कलौनी में शरण,
चंद पैसों के लालच में आवास आवंटियों ने अपने भवनों को दे रखा है किराये पर, करीब एक सैकड़ा आवास दे दिये गये है किराये पर, कुछ ऐसे किरायेदार है जो मजबूरीवश रहकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे,तो वही कुछ ऐसे भी हैं जो अपराधिक घटनाओं को अंजाम औरैया पुलिस की नींद हराम किये हैं,
आये दिन अपराधियों का तांडव देखने को मिलता हैं, बाहर से आकर भी लोग अपराध की घटनाओं को अंजाम देकर रफ़ूचक्कर हो जाते हैं,
अपराधी एवं अराजक तत्वों के तांडव के कारण बहुत से लोग अपना आवास छोड़ कर भी जा चुके हैं,
तो वही कुछ लोगों की माने तो कालौनी में बहुत ही ऐसे आवास है जो विक्रय भी कर दिये गये है, तो वही कुछ ऐसे आवास भी है जो आवंटन होने से आज क़रीब 13 साल से अधिक हो गये है आवंटी नही आये क़रीब आधा सैकड़ा आवासों में आज तक नहीं खुले हैं ताले,
तो बहुत से लोगों ने अनैतिक रूप से अपना कब्जा जमा लिया है, आवंटी अपना अवास पाने के लिए दर दर भटक रहा है,
दिनांक 20 जनवरी को कांशी राम कालौनी कखावतू के रहने वाले आवंटी परिवार सत्यापन कराने एवं अपराधिक प्रवृति को यहा से हटाने को एक लिखित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपेगा,
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट