कानपुर ब्रेकिंग
आवास विकास परिषद के ठेकेदारों की मनमानी फिर आई सामने
सड़क निर्माण कार्य में बड़ी धांधली,मानकों को ताक पर रखकर चल रहा निर्माण कार्य
पहले से बनी सड़क पर ही चढ़ाई जा रही गिट्टी डामर की परत
डामर के हल्के छिड़काव के बाद चढ़ाई जा रही परत पहली बारिश में जाएगी उखड़
डस्ट, गिट्टी और हल्के डामर के मिश्रण से बनाई जा रही सड़क आखिर कब तक चलेगी
इससे पहले भी इसी तरह बनाई गई सड़के हो चुकी है खस्ताहाल
केसा चौराहे के बगल में बनी सड़क एक वर्ष के भीतर ही हो चुकी है शहीद
आवास विकास 3 के वैदेही गेस्ट हाउस के पीछे और साईं गैलेक्सी के पास बनाई जा रही मानक विहीन सड़के
बस्ती के अन्दर बन रही बिना नाली बनाए सड़के,स्थानीय लोगों के विरोध के बाद भी बन रही सड़के
आखिर आवास विकास परिषद कब करेगा ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई
कब होंगे ऐसे ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




