*फायर ब्रिगेड अपडेट*
*माल रोड की ई रिक्शा, ऑटो व बैटरी की दुकान में लगी भीषण आग*
*मामला कैंट थाना क्षेत्र का*
*लाखों का ई रिक्शा, ई ऑटो व बैटरी जल के खाक*
*सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर मीरपुर फायर स्टेशन से घटना स्थल पर पहुंची दमकल गाड़ी।*
*एफ.एस.ओ के के सिंह के नेतृत्व में फायर कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद पाया आग पर काबू*
*वरना आग अगल बगल की दुकानों को भी ले लेती चपेट में*
*आग की भयावहता को देखते हुए फायर स्टेशन लाटूश रोड व किदवई नगर से भी दमकल गाडियां पहुंची घटना स्थल पर*
*आग शार्ट सर्किट से लगी थी। आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है।*
*कोई जनहानि की सूचना नही है।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




