कानपुर
कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान HBTU चौकी प्रभारी प्रशांत शर्मा का बीते दिन चौरसिया बस सर्विस के बस चालक ने बस से किया था घायल।
ब्यूरो कानपुर न्यूज
अक्षत श्रीवास्तव की रिपोर्ट
बस से घायल सब इंस्पेक्टर प्रशांत को संबंधित थाना पुलिस ने तत्काल प्रभाव से पास के रीजेंसी अस्पताल में इलाज के करवाया था भर्ती।*
HBTU चौकी प्रभारी प्रशांत शर्मा के स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना कर उज्जवल जीवन की कमाना करे।*
कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में चल रहे इलाज के बाद अस्पताल प्रशासन ने सब इंस्पेक्टर प्रशांत को मेदांता लखनऊ रेफर करने की सूचना।*
सब इंस्पेक्टर प्रशांत की हालत काफी गंभीर बनी हुई ।*




