*राशन कार्ड और गैस सिलेंडर के नए नियम 2025*
२१ जनवरी २०२५ से भारत सरकार ने राशन कार्ड और गैस सिलेंडर से जुड़े कई नए नियम लागू किए हैं। इनका उद्देश्य योजनाओं को पारदर्शी और जरूरतमंदों के लिए लाभकारी बनाना है।
राशन कार्ड धारकों को अब मुफ्त राशन के साथ हर महीने ₹१००० की आर्थिक सहायता मिलेगी। पात्रता के लिए शहरी क्षेत्रों में आय सीमा ३ लाख और ग्रामीण क्षेत्रों में २ लाख रुपये तय की गई है। १०० वर्ग मीटर से बड़े मकानों के मालिक अपात्र होंगे।
३१ दिसंबर २०२४ तक सभी को e-KYC पूरा करना अनिवार्य है। डिजिटल राशन कार्ड और आधार आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन से फर्जी लाभार्थियों पर रोक लगेगी।
गैस सिलेंडर प्रणाली में भी स्मार्ट सिलेंडर सुविधा और पारदर्शिता के उपाय किए गए हैं।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट