*कानपुर नगर के बाकरगंज चौराहे पर ट्रांसपोर्ट चौकी का एक छोटा सा प्रयास और सराहनीय कार्य।*
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
आज ट्रांसपोर्ट टी पी नगर चौकी के *चौकी प्रभारी विकाश शर्मा* और उनके *हमराह कांस्टेबल शिव प्रताप* और *si मनसुख सिंह* और *si गणेश शंकर पाठक* एवम् *si प्रवीण शर्मा* ने अपनी चौकी क्षेत्र बाकरगंज चौराहे के समीम प्रसिद्द मंदिर बाबा *अमरेश्वर महादेव मंदिर* परिसर में महंत *श्री बाबा हरिकिशन* के आशीर्वाद व उनके सहयोगियों के साथ विशाल भंडारा कड़ी और चावल का वितरण किया गया,
बाकरगंज में मुख्य चौराहे की वजह से भंडारे में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली और सभी भक्त जनो ने प्रसाद ग्रहण किया और बड़ी संख्या होने के बाबजूद *बाबा अमरेश्वर महादेव* की कृपा से भंडारा शांति पूर्वक संपन्न हुआ,और भंडारे से बिना प्रसाद ग्रहण किए कोई भी श्रद्धालु नहीं गया,*चौकी प्रभारी विकाश शर्मा* की जहां भी जिस चौकी में पोस्टिंग होती है ,उस क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर आध्यात्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेते रहते है,और बाबा महादेव की कृपा से भविष्य में भी धार्मिक कार्यों के लिए समर्पित रहेंगे ऐसा उनका कहना है,
*ऐसे विचार के व्यक्तव्यों से परिपूर्ण चौकी प्रभारी विकास जी का दिल से हमारा चैनल सराहना और सम्मान करता है*