Breaking News kanpur
KIT में हंगामा: परीक्षा केंद्र बदले जाने से छात्रों में आक्रोश, प्रदर्शन जारी, देर शाम परिसर में संदिग्ध आग, जांच शुरू*
*बीते तीन दिनों से कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (KIT) में छात्रों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। परीक्षा केंद्र बदले जाने के फैसले के विरोध में छात्र लगातार KIT प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। दूर-दराज़ से पढ़ाई करने आए छात्रों का कहना है कि संस्था ने उनके भविष्य और जीवन के साथ खिलवाड़ किया है*।
*इसी बीच KIT प्रशासन की ओर से एक नोटिस जारी कर यह स्पष्ट किया गया है कि इस पूरे मामले में किसी भी प्रकार का अतिरिक्त जुर्माना नहीं लिया जाएगा। साथ ही जो छात्र अपना दाखिला वापस लेना चाहते हैं, उन्हें शैक्षणिक, हॉस्टल और अन्य मदों सहित 100% जमा फीस 15 दिनों के भीतर लौटाने का आश्वासन दिया गया है*।
*वहीं देर शाम KIT परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है*।
*उधर छात्र संघ बहाली मोर्चा के छात्र नेता अभिजीत रॉय सहित अन्य छात्रों ने छात्र हितों को लेकर खुलकर आवाज़ उठाई है। छात्रों का आरोप है कि पूर्व में संस्था द्वारा उन्हें बहकाया गया और बाद में छात्रों के साथ बड़ा खिलवाड़ किया गया। लगातार हो रहे प्रदर्शन, प्रशासनिक फैसले और आग की घटना ने KIT प्रबंधन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं*।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




