सीएम डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस ने किसान , गरीब , मजदूर के साथ अन्याय करती आई है
कांग्रेस ने सबका मजाक बनाया है
कांग्रेस के दीमक में जो है वही कहा है
कांग्रेस ने गरीब के नाम पर 60 सालों तक सरकार चलाई
गरीबी तो दूर नही हुई , पर उनका परिवार कहां से कहां तक पहुंच गया
कांग्रेस ने युवाओं के सपनों को कुचलने के काम किया
देश की आजादी के साथ कई छोटे देश भी आजाद हुए थे
जापान में नागासाकी हिरोशिमा जैसी घटना हुई
सभी बड़ी अर्थव्यवस्था लेकर निकले , लेकिन हमे लंबा समय लगा
देश में एक परिवार की चार पीढ़ियों ने राज किया
देश की दुर्व्यवस्था का किसके माथे आएगी
बड़ी बेशर्मी से हमारे माथे डालते हैं
पीएम मोदी 2014 से अर्थव्यवस्था को 11 नंबर से 5 वे नंबर तक लेकर आए
हम 2028 में तीसरे नंबर तक पहुंचेंगे
अमृतकाल में और 2047 देश दुनिया का नंबर वन देश बनेंगे
दुनिया भारतबकी तरफ देख रही है, भारत के बढ़ते कदम पर विश्वास भी कर रही है
बाइट डॉ मोहन यादव , मुख्यमंत्री मप्र