कानपुर
*काकादेव थाना अन्तर्गत क्षेत्र शास्त्री नगर में भाजपा नेता के छोटे भाई की स्कूटी हुई चोरी*
*लाला जी टी शॉप के सामने से दिल्ली चाट की दुकान के पास से क़रीब 8:27 बजे रात को बलेनों कार से आए आज्ञात व्यक्ति ने आड़ लेकर स्कूटी UP78,CS 9938 नंबर की स्लेटी रंग की एक्टिवा लेकर हुआ फरार*
*भाजपा नेता के भाई टीटू श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय शास्त्री नगर चौकी में दी जानकारी*
*वहीं टीटू श्रीवास्तव के अनुसार स्कूटी को चोरी कर ले जाने वाला अज्ञात व्यक्ति मुंह को मफ़लर से ढका हुआ था*
*वहीं दूसरी तरफ टीटू श्रीवास्तव ने आस पास क्षेत्रों में घूम कर चोरी हुई स्कूटी को ढूंढने की कोशिश की मगर किसी तरह से भी चोरी हुई स्कूटी की जानकारी नहीं मिली*
*लेकिन शास्त्री नगर चौकी प्रभारी ने पीड़ित को और भी सीसीटीवी फुटेज लाने को कहा*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट