*🪷सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें🪷*
*10- जनवरी – शुक्रवार एकादशी*
*1* प्रधानमंत्री बोले- मुझसे भी गलतियां होती हैं…मनुष्य हूं, देवता नहीं, अपने पहले पॉडकास्ट में पीएम ने कहा- राजनीति में युवा मिशन लेकर आएं, एंबिशन नहीं
*2* कोरोना वायरस जैसे HMPV के देश में 12 केस, गुजरात में एक बुजुर्ग और बच्चा, UP में 60 साल की महिला पॉजिटिव मिली
*3* शंभू बॉर्डर और डल्लेवाल पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, आंदोलन के समर्थन में खनौरी बॉर्डर पहुंचेगी SKM कमेटी; PM का पुतला फूकेंगे किसान
*4* राहुल ने आइसक्रीम शॉप पर बनाई कोल्ड कॉफी; बोले- छोटे काम वालों को आसानी से लोन नहीं मिलता; यूपी में मिले मोची का जिक्र भी किया
*5* आज से चलेंगी रिंग रेल, प्रयाग से जुड़ेगी झांसी-अयोध्या-काशी, महाकुंभ के लिए पहली बार शुरू की जा रही है ये सुविधा
*6* मेरठ में परिवार के 5 लोगों की गला रेतकर हत्या, पति-पत्नी गठरी में और 3 बेटियों की लाश बेड के अंदर मिली; गेट पर था ताला<<+D®2>>
*7* पवार बोले- विचारधारा के प्रति RSS की प्रतिबद्धता सराहनीय, NCP के आदर्शों के लिए भी वैसा ही समर्पण हो
*8* तिरुपति भगदड़ मामले में डीएसपी समेत दो अधिकारी सस्पेंड, न्यायिक जांच के आदेश
*9* घर पर बीवी को ही निहारोगे, रविवार को भी ड्यूटी करो; बिजनेसमैन L&T चेयरमैन सुब्रह्मण्यन की 90 घंटे काम की सलाह
*10* बनारस के बाद अब मेरठ में तीन बच्चों समेत परिवार के पांच लोगों की हत्या, घर के अंदर ही मिलीं लाशें
*11* TCS को तीसरी तिमाही में ₹12,380 करोड़ का मुनाफा, ये तिमाही आधार पर 4% बढ़ा, 10 रुपए प्रति शेयर लाभांश भी देगी कंपनी
*12* अमेरिका -लॉस एंजिल्स में जंगल की आग ने मचाई तबाही, 1 हजार से ज्यादा इमारतों को नुकसान, खाली हुआ हॉलीवुड हिल्स<<+D®2>>
*13* शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, दिल्ली-यूपी में छाया कोहरा; पंजाब समेत कई राज्यों में होगी बारिश।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट