*कानपुर के बर्रा क्षेत्र में सड़क पर जानवरों का आतंक जारी*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
*बर्रा थाना के नई बस्ती बर्रा 2 जोन 5 वार्ड 51 के इलाके में नगर निगम के लापरवाही से बीच सड़क पर दो जानवर आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं सीसीटीवी कैमरे में कैद*
*सर्दी होने की वजह से जिलाधिकारी के आदेश होने के करण सारे विद्यालय का अवकाश घोषित हो गया*
*यदि रोज की तरह विद्यालय खुला होता तो रोजाना सुबह की तरह बच्चे विद्यालय जा रहे होते*
*नगर निगम लापरवाही से हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा*
*आपको बताते चले कि कुछ माह पहले बर्रा विश्व बैंक में जानवरों की लड़ाई से एक मासूम बच्चे की जान चली गई थी*
*बेखौफ होकर जानवर सड़क पर घूम रहे हैं लेकिन नगर निगम की कुछ अधिकारी आंखें बंद करें सो रहे हैं कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा*
*यह पूरा मामला थाना बर्रा अंतर्गत नई बस्ती बर्रा 2 इलाके का है
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO