विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत धर्मपुर में नाम के विपरीत कार्य किया जा रहा है।
प्रधान रोजगार सेवक तकनीकी सहायक की मिली भगत से चारों तरफ भ्रष्टाचार का साम्राज्य कायम है तस्वीर ग्राम पंचायत की बद हाल स्थिति को बयां कर रही है लेकिन जिम्मेदार मौन है आखिर कारण क्या है जब ग्रामीणों से बात की गई तो रामनरेश राजेश कुसुम रामकली आदीबताया कि ग्राम पंचायत में नाली निर्माण खडजा इंटरलॉकिंग नाल रिबोरह्यूमन पाइप तालाब खुदाई कच्चे चक मार्गो में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है जिम्मेदारों के संरक्षण के चलते ऐसा हो रहा है जहां पर सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना का संचालन कर रही है कि ग्रामीणों को पलायन न करना पड़े वहां इस ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को कार्य न मिलकर फर्जी लेबरों के खातों में भुगतान किया जा रहा है सब कुछ जिम्मेदार जानकर भी अंजान बने हुए हैं आखिर इस तरह सरकार की मनसा की विपरीत कार्य करने वालों के विरुद्ध कब कार्यवाही करेंगे खंड विकास अधिकारी सकरन जो कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हैं उनके आगमन के बाद से भ्रष्टाचार पर अंकुश तो लगा लेकिन कुछ ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार अभी चरम सीमा पर हैजब सूत्रों से जानकारी की गई तो पता चला कि यह एक गठजोड़ विकास योजनाओं को हजम करने पर आमादा है और अपनी तिजोरिया भरने में लगे हुए हैं सरकार की मंशा के विपरीत मानकविहीन कार्य कराए जाते हैं लेकिन जिम्मेदारों के संरक्षण के चलते कार्य स्वीकृत हो जाते हैं आखिर जिलाधिकारी सीतापुर व अखंड विकास अधिकारी सकरन कब देगेग्राम सभा पर ध्यान देकर दोषियों पर करेंगे कार्यवाही बना क्षेत्र में चर्चा का विषय।
संवाददाता
राजकुमार मिश्र की रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO