*सूचना विभाग कृपया जानकारी दे किस आधार पर माननीय मुख्यमंत्री जी के कानपुर नगर में प्रस्तावित कार्यक्रम के कवरेज़ के लिए आपके द्वारा सिर्फ़ चुनिंदा पत्रकारों की सूची तैयार की गई है।मीडिया संस्थानों का कवरेज़ हेतु चयन किस आधार पर किया गया है तथा किस अधिकारी महोदय के द्वारा ये सूची तैयार की गई है,ऐसा प्रतीत होता है आप द्वारा जानबूझकर चुनिंदा पत्रकरों को ही सिर्फ़ कवरेज़ हेतु पास इसलिए जारी किए गए है ताकि व्यापक रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री की बात आम जनमानस तक ना पहुँच सके।आप द्वारा टेलीफोनिक वार्ता में बताया गया सिर्फ़ पच्चीस पत्रकारों को ही पास दिए गए है कृपया इनके चयन का पैमाना बताने का कष्ट करे।जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है प्रकरण को संज्ञान में लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देने का कष्ट करे क्योकि सूचना विभाग द्वारा किया गया यह कार्य न सिर्फ प्रेस की स्वतंत्रता पर कुठराघात है बल्कि माननीय मुख्यमंत्री जी की बात विचार और सरकारी योजनाओं की जानकारी को आम जन मानस में पहुचने से रोकने का भी प्रयास है ।
*राहुल द्विवेदी कानपुर डिस्टिक हेड*
*टाइम्स एंड स्पेस *
*मंडल मंत्री कानपुर प्रेस क्लब।*
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO