क़ानून के साथ खुलेआम खिलवाड़, उड़ाई जा रही क़ानून के नियमों की धज्जियां*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
12 गाडियों के काफिले में गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने निकला गैंगस्टर*
काली फिल्म,बिना नंबर प्लेट,गाड़ियों की कतार यह सब किसी VIP का प्रोटोकॉल नहीं बल्कि कानपुर शहर के एक गैंगस्टर का वीडियो है जो हूटर बजाते हुए डीसीपी साउथ ऑफिस के पीछे मैदान में पहुंचा*
जमकर स्टंट करे,वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर शेयर भी करी*
*रील बनवा रहे युवक के ऊपर दो दर्जन से भी अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है*
सूत्रों के अनुसार वायरल वीडियो कानपुर शहर का नामी बदमाश की उपाधि और कई गंभीर मुकदमों में नाम अजय ठाकुर का दर्ज़ होने के बावजूद लोगों में दहशत बनाने का काम किया जा रहा है*
वीडियो के माध्यम से बताया जा रहा है कि कानपुर में गुंडा राज क़ायम है
[07/01, 13:37] Rahul Dwedi: कानपुर विकास प्राधिकरण के जोन-1 में कुकुरमुत्ते की तरह फैल रहा बिल्डरों की मनमानी का जाल।
जगह-2 अवैध रूप से बन रही बहुमंजिला इमारतें, विकास प्राधिकरण सो रहा कुम्भकर्णीय नींद।
जोन-1 के जाजमऊ में क्या नेता, क्या भूमाफिया, क्या टेनरी मालिक, क्या बावर्ची हर कोई बन गया रातों रात बिल्डर
इन बिल्डरों की मनमानी कहे या फिर विकास प्राधिकरण के जिम्मेदारों की मिलीभगत के चलते बन रही अवैध इमारतें।
जाजमऊ के पोखरपुरवा, ओमपुरवा, मोती नगर सड़क, अहमद नगर समेत अन्य इलाको में नियमो को ताक पर रख कर बना दी गई अवैध बहु मंजिला इमारते।
इस बात से कोई गुरेज़ नही किया जा सकता है कि विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत के बिना नियम विरुद्ध इमारतों का आखिर कैसे हो सकता है निर्माण।
इन इलाकों को अवैध निर्माणों के अलावा महानगर पालिका व विकास प्राधिकरण द्वारा लीज पर दी गई जमीनों की खरीद फरोख्त कर किया जा रहा है अवैध तरह फ्लर्टिंग
जानकारी के अनुसार पूरे कानपुर में 4 माले तक बिल्डिंग बनाने की है अनुमति।
वही 4 मंजिला इमारत बनाने के लिए भी विकास प्राधिकरण की शर्तों का करना पड़ता है पालन।
जाजमऊ इलाके में बिना अनुमति के बेसमेंड बनाने के साथ साथ तान दी जाती है 6 मंजिला इमारत। जोकि बिल्कुल नियमो के है विपरीत।
आखिर विकास प्राधिकरण के जिम्मेदारों की कुम्भकर्णीय नींद कब टूटेगी।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट🥲