कानपुर
कानपुर सीपी अखिल कुमार के दिशा निर्देशन में साउथ जोन एडिशनल डीसीपी महेश कुमार के आदेशों का पालन करते हुए क्षेत्र में अराजकतत्वों एवं जुआ की धरपकड़ के चलते थाना किदवई नगर पुलिस को मिली अहम सफलता।*
किदवई नगर थाना क्षेत्र में जुएं की फड़ सजवा रहे तीन शातिर आए पुलिस की गिरफ्त में।*
थाना पुलिस के गुप्त सूत्रों से कई दिनों से क्षेत्र में जुआ खिलवाने की मिल रही थी सूचना।*
जुए की फड़ से ताश कुछ नगदी सहित आरोपित सोनू नागर ,सूरज सैनी और दीपक कुमार को पुलिस ने लिया हिरासत में।*
साकेत नगर रामलीला ग्राउंड से पकड़े गए जुआड़ी..*
जुए की फड़ से आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी किदवई नगर धर्मेंद्र कुमार,चौकी प्रभारी अभिषेक सोनकर , सब इंस्पेक्टर अंकुश चौधरी की रही अहम भूमिका।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट