ग्रामीण युवा किक्रेट यूनियन के द्वारा एएसपीएल सीजन 8 आयोजित
ग्रामीण युवा किक्रेट यूनियन द्वारा आयोजित एएसपीएल सीजन 8 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का
जिला फतेहपुर के अमौली ब्लाक के नराखा बाबा मैदान में आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रियासत अली यूपीसीए डायरेक्टर कपिल देव पांडेय कुलदीप यादव भारतीय टीम के खिलाडी के कोच ने मैच का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में जिला क्रीड़ा अधिकारी फतेहपुर सुशील कुमार भारती एवं फतेहपुर मेडिकल कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नरेश कुमार शामिल हुए। अनुभव सचान कक्षा 11 ने कुलदीप यादव का एक खूबसूरत चित्र कपिल जी को भेंट किया। जिन्हें स्वयं उन्होंने ही अपने हाथों से बनाया था। जिसकी सभी लोगों ने प्रशंसा की। भारती जी ने अनुभव सचान को जिला मुख्यालय फतेहपुर आमंत्रित किया जिससे कि इनकी प्रतिभा को जिलाधिकारी के द्वारा भी सराहा जा सके।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को आगे बढ़ाते हुए जयदेवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन ने शहीदों की याद में छायादार फूलदार बरगद पीपल एवं गुलमोहर के ट्री गार्ड सहित 8 पेड़ अतिथि गणों एवं शहीद परिवारों के द्वारा लगवाए।
सौरभ मिश्रा की रिपोर्ट