चौथी मंजिल से गिरकर ओला चालक की मौत
Û मृतक के परिजनों ने लगाया पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर चौथी मंजिल से फंेकने का आरोप
Û घटना से पहले तीनो ने पी थी एक साथ शराब, घटना के बाद पत्नि के प्रेमी ने मृतक की बडी बहन
को दी थी सूचना
फोटोन0- 003
कानपुर नगर, थाना पनकी क्षेत्र में बने एक मकान की चौथी मंजिल से गिरकर एक ओला चालक की मौत हो गयी। जहां पत्नी इसके हादसा बता रही है तो वहीं मृतक के परिजनो द्वारा पत्नी पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर मकान की चौथी मंजिल से फेंकने का आरोप लगाया जा रहा है। फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने कार्यवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पत्नी
तथा कहे जाने वाले उसके प्रेमी से भी पूंछतांछ की।
मामला पनकी थानाक्षेत्र के अंतर्गत रतनपुर के नीलगिरी भवन का है जहां भवन की चौथी मंजिल पर हने वाला 34 वर्षीय विजय द्विवेदी ओला कार चलाता था और मूलरूप से थाना बैसवारा ग्राम ककरारी जिला उन्नाव का रहने वाला था। यहां कानपुर मंे वह अपनी पत्नी के साथ रहता था।प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय सोमवार की देर रात अपने मकान की चौथी मंजिली से गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर
मृतक के बडे भाई अशोक द्विवेदी तथा उसके बहनोई अनमोल तिवारी मौके पर पहुंचे। बडे भाई अशोक ने बताया कि विजय की दो वर्ष पूर्व हुई थी और वह अपनी पत्नी के साथ मकान में अलग रह रहा था। उन्होने यह भी बताया कि मृतक की पत्नी का बर्रा निवासी एक युवक के साथ प्रेम सम्बन्ध चल रहा था और
इस बात की जानकारी विजय को थी। इस बात को लेकर पति-पत्नि में हमेशा झगडा होता था। प्रेमी का भी लगातार घर आना जाना था। बताया जाता है कि सोमवारी की रात तीनों ने अपने कमरे में बैठकर शराब पी ओैर उसके बाद विजय को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इतना ही नही मृतक के भाई नग बताया कि प्रमी ही विजय की बराई निवासिनी गीता त्रिपाठी को देर रात लगभग 1 बजे हादसे की सूचना दी और चला गया। बहन द्वारा घटना की सूचना डॉयल 112 को दी गयी। कुछ ही देर बाद पुलिस व फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची गयी। पोस्टमार्ट रिपोर्ट में भी हेड इंजरी से मौत की पुष्टि की गयी। वहीं पनकी पुलिस द्वारा मृतकि की पत्नी तथा उसके प्रेमी को पकड लिया गया और घटना के सम्बन्ध में पूंछतांछ की। पनकी प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों ने पत्नी तथा प्रेमी पर हत्या
का अरोप लगाया है। पूंछतांछ की जा रही है, तहरीर मिलने पर जांच के दौरान कार्यवाई की जायेगी।
चौथी मंजिल से गिरकर ओला चालक की मौत
Leave a comment
Leave a comment