कानपुर हाईवे में लगा घण्टों का जाम
Û वाहनों की लगी लंबी-लंबी कतारें
Û सुबह सात बजे से लगा जाम, 11 बजे हो सकी सामान्य स्थिति
photo no. 001
कानपुर नगर, कानपुर हाईवे पर आये दिन जाम लग जाता है, जिससे रोजमर्रा के निकलने वाले जरूरतमंदों को घंटो जाम मंे बिताने पडते है। नौबस्ता चौराहा से जहां हमीरपुर रोड पर आये दिन जाम लग जाता है तो वहीं रामादेवी
चौराहे से नौबस्ता, गोविन्द नगर जाने वाली हाईवे रोड पर भी जाम की स्थिति बनी रहती है। एक बडा करण जाम का यह
भी है कि पीएसी मोड, हंस मंदिर से यशोदानगर जाने वाली हाईवे रोड किनारे कई ट्रको के रिपेयरिंग की दुकाने है, जिस
कारण बडी संख्या में यहां हाइवे सडक के किनारे कतारबद्ध तरीके से ट्रक खडे रहते है। जहां ट्रक की रिपेयरिंग कराई जाती है।
हालांकि मंगलवार की सुबह से लगने वाला जाम किस कारण लगा यह राहगीरों को पता नही चल सका।
रामादेवी चौराहे से नौबस्ता की आरे जाने वाली हाईवे रोड पर मंगलवार की सुबह सात बजे से अचानक जाम लग गया और
रोड पर कारों, ट्रकों व अन्य वाहनो की लाइन लग गयी। प्रभात होटल के पास से जाम और ज्यादा हो गया। जाम के कारण सुबह रोजमर्रा
के काम पर जाने वालो को जहां दिक्कतें आई तो वहीं स्कूल जा रहे बच्चों के अभिभावक भी जाम में फंस गये। कई अभिभावक अपने बच्चों के साथ
वापस घर लौट गये। 11 बजे के बार स्थिति सामान्य हो पाई लेकिन जाम किस कारण से लगा था इस बात का कोई पता नही चली सका। रामादेवी से
नौबस्ता चौराहे तक यही स्थिति बनी रही।
सडक किनारे दर्जनो खडे ट्रकों को कारण लगता है जाम
हाईवे रोड पर प्रताप होटल से यशोदा नगर चौराहे जाने वाली रोड पर कई ट्रक, डीसीएम रिपेयरिंग की दुकाने है, जहां दर्जनो की संख्या में ट्रक खडे
रहते है और यह जाम का प्रमुख कारण है। ट्रक चालक रात में ट्रक रोड किनारे खडा कर देते है और फिर सुबह ही ट्रक बनना शुरू होता है। हाइवे रोड पर
इस प्रकार खडे ट्रको पर स्थानीय पुलिस अनदेखा करती है। चिंता का विषय यह है कि सर्दियां शुरू हो गयी है और अब धुंध व कोहरा बढेगा, ऐसे में सडक के
किनारे खडे यह दर्जनों ट्रक आये दिन किसी न किसी हादसे का कारण बनेंगे।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट