*कानपुर-55 लाख रुपये की ऑडी कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाई*
चकेरी थानाक्षेत्र अंतर्गत एक अजब-गजब मामला सामने आया है, जहां एक युवक की 55 लाख रुपये की ऑडी कार में फर्जी नंबर प्लेट लगी पाई गई। मामला तब सामने आया जब एक अन्य व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी कार के समान नंबर प्लेट वाली एक अन्य कार लाल बंगला में खड़ी है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उसकी कार को जब्त कर लिया। पूछताछ के दौरान, युवक ने बताया कि उसने रजिस्ट्रेशन खर्च बचाने के लिए कार का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया और दूसरे की की नंबर प्लेट अपनी कार में लगा ली।
चकेरी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आड़ी कार को कब्जे में लिया गया है और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। यह मामला कानपुर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है, मामले से पता चलता है कि शहर में फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग करने वाले लोग भी हैं। आरोपी युवक के अनुसार, उसे यह कार दहेज में मिली थी और उसने रजिस्ट्रेशन खर्च बचाने के लिए फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग किया था। पुलिस का कहना है कि यह एक गंभीर अपराध है और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।.
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट