*🌸🌾शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*===================================11/12/2025*
*1* चुनाव आयोग ने 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़ाई SIR की तारीख, 31 दिसंबर तक की दी गई मोहलत
*2* नड्डा बोले- कांग्रेस ने भारत को खंडित आजादी दिलाई, अनुराग ठाकुर की शिकायत- TMC सांसद सदन में ई-सिगरेट पी रहे, स्पीकर ने कहा- कार्रवाई होगी
*3* राहुल ने चीफ इन्फोर्मेशन कमिश्नर की नियुक्ति पर सवाल उठाए, पूछा- ST, OBC और अल्पसंख्यक समुदाय से कितने उम्मीदवार; पीएम, शाह के साथ बैठक में असहमति जताई
*4* पीएम की पूरी टीम बेनकाब’, संसद में ‘वंदे मातरम’ पर चर्चा के बाद कांग्रेस ने भाजपा को लिया आड़े हाथ
*5* बहस के दौरान संसद में बहुत नर्वस थे अमित शाह, उनके हाथ कांप रहे थे…राहुल ने गृह मंत्री पर साधा निशाना
*6* गोवा अग्निकांड; लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड में हिरासत में लिए गए, हाथों में हथकड़ी, पासपोर्ट पकड़े तस्वीर आई; घटना के समय टिकट बुक करके भागे थे
*7* राजस्थान-किसान भड़के, भीड़ को रोका, कांग्रेस विधायक हिरासत में, हनुमानगढ़ में फैक्ट्री का विरोध, 107 प्रदर्शनकारियों पर FIR, 40 पकड़े गए
*8* इंडिगो मुआवजे में ₹10 हजार का ट्रैवल वाउचर देगा, 3-5 दिसंबर के बीच ‘ज्यादा परेशान’ पैसेंजर्स को मिलेगा; DGCA के सामने पेश हुए एयरलाइन के CEO
*9* ममता बोलीं- शाह खतरनाक, वे दुर्योधन-दुशासन जैसे, महिलाओं से कहा- SIR में नाम कटे तो खाना बनाने के बर्तन हैं, उनसे लड़ो
*10* अरुणाचल में ट्रक 1000 फीट गहरी खाई में गिरा, 22 की मौत, सभी असम से मजदूरी करने आए थे, 13 शव बरामद
*11* दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के बाहर कार से मिले 1000-500 के पुराने नोट, करोड़ों की नकदी देख पुलिस भी रह गई हैरान
*12* सेंसेक्स 426 अंक चढ़कर 84,818 पर बंद, निफ्टी में भी 140 अंक की बढ़त रही; बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में खरीदारी
*13* रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 54 पैसे गिरकर 90.48 के सर्वकालिक निचले स्त पर पहुंच गया। भारत-अमेरिका ट्रेड डील की खबरों और वैश्विक दबाव के कारण आई ऐतिहासिक गिरावट
*14* अमेरिका में लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती, 3.50%-3.75% के बीच रहेंगी, लोन सस्ते होंगे; भारत जैसे देशों में विदेशी निवेश बढ़ सकता है
*15* MP में पारा 3ºC, राजस्थान में 3.7ºC पहुंचा, उत्तराखंड में झरने जमे, केदारनाथ-बद्रीनाथ का तापमान -13°C से नीचे; हरियाणा-बिहार में सर्दी बढ़ी
*================================.✍️*




