*उन्नाव – गंगा–जमुनी तहज़ीब का प्रतीक ‘तकिया मेला’ का हुआ शुभारंभ।
*
उन्नाव में हिंदू–मुस्लिम सद्भावना की अनोखी मिसाल तकिया मेला का विधिवत शुभारंभ हो गया है। परंपरा के अनुसार भाजपा विधायक आशुतोष शुक्ला, डीएम गौरांग राठी और एसपी जेपी सिंह ने सहस्त्रलिंगेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की। वहीं अधिकारियों ने मोहब्बतशाह की मजार पर चादर चढ़ाकर मेले की शुरुआत की। सदियों से चली आ रही यह परंपरा आज भी गंगा–जमुनी तहज़ीब को जीवंत रखती है। लकड़ी के सामान, मवेशी बाजार और खाजा के लिए प्रसिद्ध यह मेला बीघापुर तहसील क्षेत्र के तकिया मेला प्रांगण में आयोजित किया जाता है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और स्वच्छता के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।
“ये परंपरा चार सौ साल से भी अधिक पुरानी है और पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है। आज विधायक आशुतोष शुक्ला जी की अध्यक्षता में, हम सभी अधिकारी यहाँ मौजूद रहे। यह उन्नाव की गंगा-जमुनी तहज़ीब, सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द का बड़ा प्रतीक है। बहुत खुशनुमा माहौल में, सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था के साथ मेले का आयोजन किया गया है। लगभग 15 दिन तक यह मेला चलेगा और दूर-दूर से लोग यहाँ आते हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि हर प्रकार की व्यवस्था बेहतर हो और इस पारंपरिक मेले को और भव्य रूप दिया जाए।”
बाइट : गौरांग राठी, डीएम उन्नाव
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




