*दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*==============================*
*रूस के कजान में 9/11 जैसा अटैक: यूक्रेन ने 8 ड्रोन दागे, 6 रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया; कजान एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रोकी गईं*
*1* प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना, 43 वर्षों में किसी भारतीय पीएम का पहला दौरा
*2* पीएम मोदी ने लिखा कि ‘भारत और कुवैत न केवल व्यापार और ऊर्जा साझेदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता में भी उनकी साझा रुचि है
*3* धक्का-मुक्की केस- महिला आयोग की राहुल पर कार्रवाई की मांग, कहा- वे सांसद पर चिल्लाए; पीड़ित सांसद का दावा- राहुल करीब आए, असहज लगा
*4* सांसद धक्का मुक्की हादसा -सारंगी के गाल की हड्डी पर सूजन, मुकेश राजपूत को अभी भी आ रहे चक्कर; RML ने जारी किया हेल्थ अपडेट
*5* जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक राजस्थान के जैसलमेर में शुरू हो गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है। जीएसटी परिषद ने स्वास्थ्य, जीवन बीमा पॉलिसियों पर कर कटौती के निर्णय को स्थगित करने का फैसला किया है। जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक के बीच अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है
*6* कांग्रेस ने PM मोदी के कुवैत जाने पर कसा तंज, कहा- मणिपुर के लोग इंतजार करते रहे और वे कुवैत जा रहे हैं
*7* महायुति सरकार में आज हो सकता है विभागों का आवंटन, गृह विभाग को लेकर खींचतान की खबरें
*8* मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गृह विभाग अपने पास ही रख सकते हैं। राजस्व विभाग भी भाजपा के पास रहने की चर्चा है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी को शहरी विकास विभाग, पीडब्लूडी विभाग और डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी को वित्त विभाग के साथ ही कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है
*9* आबकारी नीति मामले में केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, LG ने ED को दी केस चलाने की अनुमति
*10* संभल में एएसआई का सर्वे: कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची टीम, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण, इलाके की सफाई शुरू
*11* जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 मौतें, 24 घंटे बाद भी 5 शवों की पहचान नहीं, 7 घायलों की हालत गंभीर; सरकार ने बनाई कमेटी
*12* मध्यप्रदेश के देवास में सिलेंडर ब्लास्ट, 4 की मौत, नीचे डेयरी में भड़की आग; ऊपर सो रहे पति-पत्नी और 2 बच्चों की जान गई
*13* बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ नहीं थम रही हिंसा, फिर मंदिर में की गई तोड़फोड़, एक गिरफ्तार
*14* पुर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा मुश्किल में फंसे, लाखों की धोखाधड़ी के चलते जारी हुआ अरेस्ट वारंट
*==============================*