*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*21- दिसंबर – शनिवार*
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 और 22 दिसंबर को कुवैत दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा होगी। यात्रा के दौरान पीएम मोदी कुवैत के नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे और भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे
*2* संसद धक्का-मुक्की कांड की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, फिर से सीन होगा रिक्रिएट; राहुल गांधी से भी होगी पूछताछ
*3* शीतकालीन सत्र ने झेली विवादों की गर्मी, राज्यसभा का 60 और लोकसभा का 42 फीसदी समय नष्ट
*4* लोकसभा सांसद सारंगी अब फिर चर्चा में हैं। बृहस्पतिवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर हो रहे प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ आए विपक्षी सांसदों से हुई धक्का-मुक्की में उनके सिर में गंभीर चोट आ गई।
*5* सारंगी का प्रतापः साधु बनने की थी चाह, अरबपति को हराकर संसद पहुंचे ‘ओडिशा के मोदी’; 69 साल में भी साइकल सवारी,घास-फूस की झोपड़ी में रहने वाले सारंगी आज भी लग्जरी वाहनों के बजाय साइकिल से चलना ज्यादा पसंद करते हैं। विधायक की पेंशन और सांसद के वेतन का ज्यादातर हिस्सा वह गरीब बच्चों की पढ़ाई और सामाजिक कार्यों में खर्च कर देते हैं
*6* देश में डॉक्टर्स की कमी, मेडिकल सीटें नहीं होनी चाहिए बर्बाद; सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश
*7* “जिस कार्यक्रम में जा रहे हैं अमित शाह, गुजरात बार काउंसिल के सदस्य ने किया उसका बहिष्कार, बोले- उन्होंने अंबेडकर का अपमान किया
*8* कांग्रेस बोली- सरकार एक देश,एक चुनाव बिल कैसे पास कराएगी?, बिल पेश करते समय संसद में 272 सांसद भी नहीं थे, 362 कहां से लाओगे
*9* आंबेडकर के अपमान पर सियासी उफान नरम नहीं पड़ने देगी कांग्रेस, देशव्यापी आंदोलन की तैयारी में जुटी
*10* जयपुर टैंकर ब्लास्ट: इमारतें-गाड़ियां सब हुईं खाक, जिंदा जले 11 लोग, 200 मीटर तक तांडव करती रही आग
*11* जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट: पीएम मोदी और भजनलाल शर्मा ने किया मुआवजे का ऐलान
*12* पुर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार आज, हरियाणा में तीन दिन का राजकीय शोक
*13* आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में एक परिवार को पार्सल में शव भेजने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। शव भेजने वालों ने एक पत्र भी भेजा जिसमें कहा गया है कि परिवार के मुखिया ने सालों पहले कर्ज लिया था जो अब ब्याज समेत 1.35 करोड़ रुपये होता है। अगर नहीं चुकाया तो घर वालों का यही अंजाम होगा।
*14* कश्मीर में ठंड से जम गए झरने, दिल्ली में 1º पहुंचा पारा; अगले तीन दिन यूपी-हरियाणा में छाएगा घना कोहरा
*15* ‘पुष्पा 2’ ने पार किया 1000 करोड़ का आंकड़ा, बनी ऐसा करने वाली दूसरी इंडियन फिल्म!
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट