*📜 16 दिसम्बर 📜*
*🇮🇳🇮🇳 विजय दिवस 🇮🇳🇮🇳*
आज ही के दिन 16 दिसंबर 1971 को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध जीता था. इसलिए आज के दिन को हम ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाते हैं. इसके साथ दुनिया के नक्शे पर एक अलग राष्ट्र का उदय भी हुआ था जिसे लोग बांग्लादेश के नाम से जानते हैं. आज का दिन हमें भारत की सैन्य ताकत का भी अहसास कराता है क्योंकि इसी दिन पाकिस्तानी सेना ने भारत के सामने आत्मसमर्पण किया था.
1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का मुख्य कारण बांग्लादेश की रिहाई था. सन् 1970 में पाकिस्तान में हुए चुनाव में पूर्वी पाकिस्तान आवामी लीग ने 169 में से 167 सीटों पर जीत दर्ज की और शेख मुजीबुर रहमान ने संसद में सरकार बनाने की पेशकश की, मगर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के जुल्फिकार अली भुट्टो ने इसका विरोध किया.
हालात इतने गंभीर हो गए कि राष्ट्रपति को सेना बुलवानी पड़ी, फौज में शामिल अधिकतर लोग पश्चिमी पाक के थे. पूर्वी पाक की सेना को यहां हार का सामना करना पड़ा और शेख मुजीबुर रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया, बस यहीं से यद्ध की पृष्ठभूमि तैयार हुई.
युद्ध में भारतीय सेना ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, 13 दिन चली इस लड़ाई में पाक सेना को मुंह की खानी पड़ी. 16 दिसंबर,1971 को पाकिस्तानी जनरल एएके नियाजी ने अपने 93,000 सैनिकों के साथ भारत और मुक्ति वाहिनी के सामने ढाका में आत्मसमर्पण कर दिया.
इस युद्ध में पाकिस्तान के आत्मसमर्पण के बाद बांग्लादेश का उदय हुआ. पाकिस्तान का पूर्वी हिस्सा बांग्लादेश के रूप में जाना जाने लगा.
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳