सुबह की बड़ी खबरें……………….
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,झारखंड में चुनावी जनसभा करेंगे मुख्यमंत्री योगी,आज झारखंड में चुनावी जनसभा करेंगे सीएम योगी,CM योगी की पहली रैली कोडरमा विधानसभा में होगी,तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी, CM योगी की तीसरी जनसभा आमबागान ग्राउंड में होगी
➡लखनऊ-उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का आज का कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का मिर्जापुर दौरा आज,पैड़ापुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की जनसभा,1.30 बजे स्वामी गोविंदा श्रम आश्राम में जनसभा
➡लखनऊ-गाजियाबाद कोर्ट की घटना के विरोध में हड़ताल,सेंट्रल बार एसोसिएशन ने हड़ताल का एलान किया,लखनऊ जिला कोर्ट में आज भी हड़ताल पर रहेंगे वकील,गाजियाबाद की घटना के खिलाफ हड़ताल पर रहेंगे वकील,न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्य से विरत रहेंगे वकील
➡प्रयागराज -महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेंगे नगर विकास प्रमुख सचिव,आज सुबह करीब 11 बजे मेला प्राधिकरण कार्यालय में बैठक ,महाकुंभ के अफसरों की प्रमुख सचिव अमृत अभिजात लेंगे बैठक,बैठक के बाद महाकुंभ क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे
➡प्रयागराज -इरफान सोलंकी की अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज,सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर आज होगी सुनवाई,SC के निर्देश पर हाईकोर्ट आज मामले में सुनवाई करेगा,7 साल की सजा रद्द करने, जमानत पर रिहाई की मांग,महराजगंज जेल में बंद हैं सपा नेता इरफान सोलंकी,सजा के चलते विधानसभा सदस्यता रद्द हो चुकी है
➡दिल्ली-यूपी मदरसा बोर्ड अधिनियम पर SC में आज सुनवाई,संवैधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा,CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ करेगी फैसला
➡रायबरेली-नेता विपक्ष राहुल गांधी का 1 दिवसीय रायबरेली दौरा आज,राहुल गांधी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव,फुरसतगंज की जगह अब दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट पहुचेंगे,लखनऊ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा रायबरेली पहुंचेंगे,आज सुबह 10:45 पर रायबरेली पहुचेंगे राहुल गांधी,डिग्री कालेज चौराहे पर नवनिर्मित शहीद चौक का उदघाटन,11:10 बजे कलेक्ट्रेट परिसर के लिए रवाना होंगे राहुल गांधी,11:15 पर PMJSY योजना के तहत बनी सड़क का लोकार्पण/शिलान्यास,11:30 पर बचत भवन में राहुल गांधी दिशा बैठक में होंगे शामिल, 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना
➡लखनऊ-आज गाजियाबाद जाएंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव,उपचुनाव को लेकर बैठक करेंगे अखिलेश यादव,12.30 बजे मसूरी में नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक,इम्पीरियल्स गार्डन आज बैठक करेंगे पूर्व सीएम अखिलेश यादव
➡लखनऊ-यूपी कैबिनेट का एक गुपचुप फैसला देर रात सार्वजनिक ,अब उत्तर प्रदेश में ही तय होगा डीजीपी,यूपीएससी को नहीं भेजा जाएगा पैनल,सुप्रीम कोर्ट के आदेश को कैबिनेट का आदेश कैसे बदलेगा? ,अब यूपी के डीजीपी का कार्यकाल दो साल का होगा,कैबिनेट की यूपी डीजीपी के चयन नियमावली पर मुहर,प्रशांत कुमार को पूर्णकालिक डीजीपी बनाने की तैयारी ,उन्हें दो साल का फिक्स कार्यकाल देने की भी चर्चा ,शायद प्रशांत को स्थाई डीजीपी बनाने को लाया गया प्रस्ताव,पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश चयन एवं निर्देशावली 2024 को मंजूरी,हाईकोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी चयन,कमेटी में मुख्य सचिव, UPSC की ओर से नामित एक व्यक्ति होगा,UPPSC के अध्यक्ष या उनकी ओर से नामित व्यक्ति कमेटी में होंगे,ACS या प्रमुख सचिव गृह, एक रिटायर डीजीपी कमेटी में होंगे,डीजीपी पद के लिए कम से कम 6 महीने की नौकरी बची हो,एक बार चुने जाने पर दो साल तक डीजीपी को कार्यकाल मिलेगा
➡सितारगंज -उत्तराखंड के सबसे ऊंचे तिरंगे का आज होगा अनावरण,अमरिया चौराहे पर 5 नवंबर को 11.30 बजे अनावरण,कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा करेंगे तिरंगे का अनावरण,208 फीट तिरंगे को लेकर शहर में खुशी का माहौल,तिरंगे के अनावरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ता जुटे
➡अमेठी -मत्स्य मंत्री संजय निषाद का अमेठी दौरा आज,विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे मंत्री संजय निषाद,विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
➡अलीगढ़ -रुपये लेनदेन के विवाद में महिलाओं के बीच चाकूबाजी,एक महिला को चाकू मारकर किया गया घायल,पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया,ऊपरकोट नगर कोतवाली के ठाकुर वाली गली की घटना
➡लखनऊ-विवाद में फंसीं योजनाएं, नहीं मिल रहे प्लॉट,जमीन के मुआवजे के लिए चल रहा विवाद,किसानों का चल रहा एलडीए से विवाद ,वेलनेस सिटी, आईटी सिटी, मोहान रोड योजना शामिल
➡महोबा -जिले के पुलिस महकमे में हुआ फेरबदल,नरेंद्र प्रताप सिंह होंगे प्रभारी निरीक्षक कुलपहाड़ बने,गणेश कुमार गुप्ता को मिला थानाध्यक्ष का चार्ज,अर्जुन सिंह को प्रभारी निरीक्षक महोबा सदर का चार्ज,राधेश्याम वर्मा प्रभारी निरीक्षक कबरई बनाए गए,प्रवीण कुमार सिंह को थानाध्यक्ष चरख़ारी का मिला चार्ज,मनीष कुमार पांडेय थानाध्यक्ष अजनर बनाये गये,गुलाब त्रिपाठी प्रभारी को थाना प्रभारी पनवाडी का मिला चार्ज,नागेंद्र सिंह प्रभारी अपराध शाखा हुए स्थानांतरित,अवधेश कुमार मिश्रा को प्रभारी रिट सेल का मिला चार्ज,विषय देव पीआरओ पुलिस अधीक्षक बनाये गए
➡लखनऊ-पहली बार राजधानी का एक्यूआई 433 पहुंचा,दिवाली की रात अलीगंज में 400 था वायु गुणवत्ता सूचकांक,तालकटोरा क्षेत्र की हवा सबसे ज्यादा खतरनाक,दिवाली के बाद शहर की हवा की सेहत बिगड़ी,आने वाले दिनों में एक्यूआई का स्तर और होगा खराब
➡अम्बेडकरनगर -पुलिस हिरासत में जियाउद्दीन की मौत का मामला ,मामले में सीजेएम कोर्ट का आया बड़ा फैसला,सीजेएम कोर्ट ने पुलिस की फाइनल रिपोर्ट को किया निरस्त,SP अंबेडकरनगर को री-विवेचना कराने का दिया आदेश,सीओ रैंक के अधिकारी से री विवेचना कराने का आदेश,पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता की आपत्ति पर पुनः विवेचना का आदेश,वर्ष 2021 में पुलिस हिरासत में हुई थी जियाउद्दीन की मौत ,सीजेएम कोर्ट के इस आदेश से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट