मदनगंज किशनगढ़:- किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी की मांग पर किशनगढ़ के केंद्रीय बस स्टैंड के सामने चिड़िया बावड़ी पर 2.30 किलोमीटर लंबाई का फ्लाईओवर निर्माण किया जाएगा ।जिसकी लागत 13.24 करोड रुपए रहेगी । मालूम हो कि कि वैष्णो देवी माता मंदिर के सामने एक तरफ का फ्लाई और बना हुआ है दूसरे तरफ का फ्लाईओवर नहीं होने के कारण क्षेत्र दुर्घटना जॉन बना हुआ था । आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, जिसको देखते हुए विधायक चौधरी ने केंद्र सरकार से चिन्हित स्थान पर फ्लाईओवर एवं सर्विस रोड बनाने की मांग की थी । केंद्र सरकार ने तकनीकी सर्वे कराकर इस कार्य हेतु निविदा जारी कर दी है, जिसके लिए विधायक चौधरी ने केंद्रीय मंत्री का किशनगढ़ की जनता की ओर से आभार जताया है ।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
मदनगंज किशनगढ़:- किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी की मांग पर किशनगढ़ के केंद्रीय बस स्टैंड के सामने
Leave a comment
Leave a comment