*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* PM मोदी रूस पहुंचे, आज पुतिन से मिलेंगे, कल BRICS समिट में हिस्सा लेंगे; जिनपिंग से 2 साल बाद मुलाकात संभव
*2* चार साल में पहली बार, तनाव नहीं सुधरते रिश्तों के बीच मिलेंगे पीएम मोदी और शी जिनपिंग, खत्म होगी तल्खी?
*3* भारत-सिंगापुर रक्षा मंत्रियों की छठी बैठक शुरू; राजनाथ सिंह बोले- दिनोंदिन बढ़ रहा रक्षा सहयोग
*4* राजनाथ सिंह ने कहा कि बीते महीने प्रधानमंत्री मोदी की सिंगापुर यात्रा के दौरान हमारे संबंधों को व्यापक रणनीतिक स्तर तक बढ़ाना हमारे देश के बीच बढ़ती निकटता का प्रमाण है।
*5* पीछे हटेगी चीनी सेना, भारत-चीन के बीच खत्म हुआ सीमा विवाद; ड्रैगन ने ‘पेट्रोलिंग समझौते’ को दिखाई हरी झंडी
*6* भारत-चीन पेट्रोलिंग समझौता, आर्मी चीफ बोले-भरोसा जमने में वक्त लगेगा, सीमा पर गश्त इसका जरिया, इसके बाद अगला स्टेप आएगा; चीन ने कहा- मिलकर विवाद सुलझाएंगे
*7* फिर 30 विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इंडिगो-विस्तारा और एयर इंडिया हुआ अलर्ट
*8* देशभर के CRPF स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मेल के जरिए भेजा गया था संदेश
*9* सियासत: चुनाव से पहले पुणे पुलिस ने पकड़ी नोटों से भरी गाड़ी; राउत बोले- यह शिंदे के लोगों के लिए पहली किस्त
*10* महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, सीट शेयरिंग पर MVA की मीटिंग आज, संजय राउत बोले- अमित शाह से कोई बातचीत नहीं हुई, भाजपा अफवाह फैला रही
*11* SEBI चेयरपर्सन को सरकार से क्लीन चिट! हिंडनबर्ग ने लगाए थे आरोप
*12* हुंडई का शेयर 1.5% नीचे ₹1931 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹1960 था, टोटल 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था देश का सबसे बड़ा IPO, फिलहाल 8% की गिरावट के साथ कर रहा कारोबार
*13* बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर कर रहे हैं कारोबार, मिडकैप निफ्टी में भी बड़ी गिरावट
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट