*कानपुर उपचुनाव सीसामऊ विधानसभा ब्रेकिंग*
*सीसामऊ उपचुनाव में ब्राह्मण,खत्री और अनुसूचित वर्ग पर भाजपा से प्रत्याशी बनने की जोर*
*टाइम्स एंड स्पेस न्यूज पेपर की ख़ास खबर*
*संवाददाता राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट*
*बताया जा रहा है कि नीतू सिंह बैरिस्टर वीरेंद्र सिंह की बहू है वहीं कानपुर के पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी की बेटी भी है, जो कि मायका पक्ष ब्राह्मण है। सूत्रों के अनुसार संघ की तरफ़ से नीतू सिंह के नाम को आगे बढ़ाया गया है, लेकिन हाल ही में खत्री समाज से आने वाले अजय कपूर ने भी भाजपा की सदस्यता ली थी, पार्टी की नज़र अजय कपूर पर भी हो सकती है, जो कि पूर्व में गोविंद नगर से कांग्रेस से विधायक भी रह चुके हैं*।
*सीसामऊ सीट में खत्री और सिंधी समाज का वोटर लगभग 7 से 8 हज़ार है, वहीं ब्राह्मण वोट लगभग 75000 हजार है, इसीलिए नीतू सिंह पर पार्टी कर सकती है विचार, और सामने सपा ने नसीम सोलंकी पत्नी इरफ़ान सोलंकी को उतारा है सहानुभूति के तौर पर*
*वहीं भाजपा ट्रिपल तलाक, मुफ़्त राशन,और प्रधानमंत्री आवास व कई सरकारी योजनाओं पर मुस्लिम समाज में पैठ बना सकती है*
*वहीं दूसरी तरफ पहले सलिल विश्नोई, सुरेश अवस्थी और उपेन्द्र पासवान का शामिल था नाम लेकिन अब नए सिरे से टिकट देने पर विचार किया जा रहा है, कानपुर सांसद रमेश अवस्थी भी यूपी मुखिया से मुलाक़ात कर चुके हैं*
*लगभग 80 लोगों ने अपनी दावेदारी ठोकी है, कानपुर से दिल्ली तक दौड़ जारी है, लेकिन बताया जा रहा है कि यूपी सीएम की मोहर पर ही भाजपा विधायक की टिकट पर फैसला होगा*