उन्नाव महोत्सव को लेकर हुई बैठक
जी आई सी मैदान में होगा 12 दिवसीय आयोजन
उन्नाव। पूर्व वर्षो की भांति, जनपद के विराट आयोजन उन्नाव महोत्सव के लिए निरीक्षण भवन में बैठक हुई। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी और भारतीय क्रांतिवीरों को समर्पित इस महाआयोजन में भक्ति, देशभक्ति, शास्त्रीय सुगम व लोग गीत संगीत नृत्य, कविसम्मेलन, मुशायरा, मैजिक शो, नाटक, शैक्षिक गायन नृत्य अभिनय सामान्य ज्ञान भाषण निबंध मेहँदी रंगोली बॉडी बिल्डिंग, आर्म रेसलिंग, मिक्स्ड मार्शल आर्ट प्रतियोगिताएं, बॉलीवुड नाईट, संगीत और डांस अकादमी व विभिन्न स्कूल कालेजों के कार्यक्रमों को अत्याधुनिक व्यवस्थाओं और साजसज्जा के साथ बड़े ही आकर्षक ढंग से प्रस्तुत कराने पर व्यापक चर्चा हुई। इसके अलावा विभिन्न प्रदेशों से अलग अलग उत्पादों के स्टाल्स और अत्याधुनिक झूले व अन्य मनोरंजक आकर्षण महोत्सव को सजाने का काम करेंगे। बैठक में अध्यक्षता कर रहे पूर्व बार अध्यक्ष रामसुमेर सिंह, महोत्सव समिति संस्थापक अशोक पटेल शिवा, सांस्कृतिक संयोजक डॉ मनीष सिंह सेंगर, सुख सागर पटेल, शैलेश शर्मा एडवोकेट, फिटनेस गुरु बॉबी आलम, क्षितीश बाजपेई, श्रेयांश समी वर्मा, मोहम्मद तौफ़ीक़, डॉ सलीम वारसी, राजन यादव, अनिल पटेल, कुणाल सिंह, वंश पाण्डेय आदि ने अपने विचार रखते हुए जनपदवासियों से इस महा आयोजन में सहयोग की अपील की।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव रिपोर्ट