*उन्नाव।*
जहाँ जिले में पुलिस प्रशासन और आरटीओ विभाग ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रहा है। ओवरलोड वाहनों से दर्जनों वाहन सवारों की मौत हो जाती है लेकिन उन पर सिस्टम कोई ठोस कदम नही उठा पा रहा है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ खानपूर्ति कर हाथ पर हाथ रखकर बैठ जाते है। ओवरलोड वाहनों के साथ-साथ जिले में अवैध खनन का भी बड़ा खेल चल रहा है जो किसी से छिपा नहीं है। इन वाहनों के चलते करोड़ों की लागत से बनी सड़कें भी टूटने लगी है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि आरटीओ विभाग के प्रवर्तन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी दलालों के माध्यम से मोटी रकम भी वसूल करते है लेकिन जब इन ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की बात आती है हो जिम्मेदार अधिकारी मौन व्रत धारण कर लेते है। उपरोक्त तस्वीरे सदर कोतवाली क्षेत्र के ललऊ खेड़ा चौकी स्थित लखनऊ कानपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गदन खेड़ा बाईपास स्थित एक पेट्रोल पंप की है जहा खुलेआम ओवरलोड खड़े वाहन देखे जा सकते है बताया जाता है की यह मौरंग मंडी के नाम से मशहूर है लेकिन तस्वीरों में दिख रहे ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने के बजाय जिम्मेदार मुंह फेर लेते है।
संवादाता
शुभम शुक्ला की रिपोर्ट