पूरे देश एवं प्रदेश का एकमात्र जिला जहां से चार एक्सप्रेसवे गुजरेंगे ,उन्नाव जिसे हम *कलम एवं तलवार की धनी धरती* के नाम से जानते हैं ।
1) आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे (पूर्ण)
2) गंगा एक्सप्रेसवे (लगभग 60% पूर्ण)
3) लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे (लगभग65 %पूर्ण)
4) कानपुर टू गाजियाबाद एक्सप्रेसवे(डी पी आर तैयार)
2006 में पंचायती राज मंत्रालय ने उन्नाव को देश के 250 पिछड़े जिलों में नामित किया था। यह उत्तर प्रदेश के उन 34 जिलों में से एक था जो पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि कार्यक्रम से धन प्राप्त करते थे।
लेकिन आने वाले 5 से 10 सालों में उन्नाव जिला उत्तर प्रदेश के विकास में एक अग्रणी भूमिका निभाएगा। जिस प्रकार उन्नाव जिले में औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण हो रहा है और SCR में शामिल हुआ है , उस क्रम में उन्नाव भारत सरकार के पांच ट्रिलियन डॉलर और उत्तर प्रदेश सरकार के एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
पूरे देश एवं प्रदेश का एकमात्र जिला जहां से चार एक्सप्रेसवे गुजरेंगे ,उन्नाव जिसे हम *कलम एवं तलवार की धनी धरती* के नाम से जानते हैं ।
Leave a comment
Leave a comment