*🏵️सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ की शिवशक्ति पूजा आज, विजयादशमी पर शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे गोरक्षपीठाधीश्वर, गुरु गोरखनाथ की पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा , गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर निकलेगी शोभा यात्रा,मुख्य द्वार के आगे स्वागत करेंगे अल्पसंख्यक समाज के लोग, मंदिर में पूर्वाह्न होगा गुरु गोरखनाथ जी का विशिष्ट पूजन, तिलकोत्सव कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे गोरक्षपीठाधीश्वर, शोभायात्रा का समापन मानसरोवर रामलीला मैदान में होगा,तुरही, नगाड़े व बैंड बाजे की धुन के बीच पहुंचेगी यात्रा.
➡लखनऊ- प्रदेश में चलाया जा रहा सतर्कता जागरूकता अभियान , केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर अभियान जारी , 16 अगस्त 2024 से 15 नवंबर 2024 तक चलेगा अभियान, ’सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’ है थीम, 28 अक्टूबर 2024 से 3 नवंबर 2024 तक मनाया जाएगा.
➡लखनऊ- मिशन शक्ति की दिशा में ग्राम्य विकास विभाग का कदम, 51 हजार निराश्रित महिलाओं को दिये गये पक्के मकान, मुख्यमन्त्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत दिया गया लाभ, ग्राम्य विकास विभाग से मातृ शक्ति को मिला बड़ा सम्बल, महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए सरकार प्रतिबद्ध.
➡लखनऊ – ऐशबाग ग्राउंड में 60 फीट विशालकाय रावण का दहन , दशहरे पर किया गया विशालकाय रावण का पुतला तैयार, रावण दहन में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक भी होंगे शामिल, रामलीला मंचन में आज श्रीराम रावण का करेंगे वध, रावण पर विजय के साथ ऐशबाग में मनाया जाएगा जश्न , राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा समेत कई लोग होंगे शामिल, आज 8.30 बजे होगा ऐशबाग ग्राउंड में रावण के पुतले का दहन
➡लखनऊ- बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार आज, देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा पर्व, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि का पर्व, श्रीराम ने त्रेतायुग में आज ही के दिन रावण को मारा था, कई जिलों में हो रहा रामलीला और मेले का आयोजन,आज रावण के पुतले में लगाई जाएगी आग , दशहरे मेले को लेकर जिलों की पुलिस अलर्ट मोड पर, भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहा है मेले का आयोजन.
➡लखनऊ – योगी सरकार ने त्योहारों के समय दिया तोहफा , दशहरे-दिवाली पर विद्युत उपभोक्ताओं को दिया तोहफ़ा, देय बिजली की टैरिफ दरें अपरिवर्तित रहेंगी , लगातार पांचवें वर्ष सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को तोहफा, यूपी को समृद्ध, हरित और आधुनिक बनाने हेतु दरे नहीं बढ़ी,.सबसे ज़्यादा यूपी के उपभोक्ताओं को मिल रही बिजली- मंत्री एके शर्मा.
➡लखनऊ- प्रदेश से मानसून की विदाई पूरी तरह से हुई, अब धीरे-धीरे गिरेगा रात का पारा,मानसून के जाने की मौसम विभाग ने की घोषणा,. प्रदेश में सर्दियों को लेकर आकलन शुरू हुआ.
➡लखनऊ- प्रदेश के 43 जिलों में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं, इन जिलों में सालाना औसतन 800 से अधिक मौतें, तीन साल के आंकड़ों के मुताबिक कुल 1,24,009 हादसे, इन सड़क दुर्घटनाओं में 67,474 लोगों की मौत,अपर परिवहन आयुक्त ने शासन को रिपोर्ट भेजी.
➡लखनऊ- बसपा क्षेत्रीय दलों से भी नहीं करेगी गठबंधन, बसपा सुप्रीमो मायावती ने की है घोषणा, हरियाणा चुनाव में शिकस्त मिलने के बाद फैसला, दूसरे दलों के वोट ट्रांसफर नहीं होना बना वजह, क्षेत्रीय दलों से भी बसपा बनाएगी दूरी.
➡लखनऊ- कंपनी को काली सूची में डालने का मामला, कार्रवाई करने वाले अधीक्षण अभियंता का तबादला,घटिया केबल आपूर्त करने के मामले में कंपनी पर एक्शन, अधीक्षण अभियंता का सेवानिवृत्ति के 20 दिन पहले तबादला, पश्चिमांचल में घटिया केबल आपूर्ति करने थी कंपनी.
➡प्रयागराज- पीसीएस प्री परीक्षा अब सात-आठ दिसंबर को होगी, परीक्षा का शेड्यूल दो पालियों में रखा गया है, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लिखा पत्र, परीक्षा के लिए प्रस्तावित करीब 50 जिलों के डीएम को पत्र, जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर उपलब्ध केंद्रों की सूची मांगी.
➡मेरठ – मेरठ, दिल्ली की गंगाजल सप्लाई आज से बंद होगी, मेरठ-गाजियाबाद-दिल्ली की पाइप लाइन बंद होगीसालाना सफाई के चलते 31 अक्टूबर तक सप्लाई बंद, मेरठ ने पेयजल सप्लाई के वैकल्पिक इंतजाम किए, हरिद्वार से गाजियाबाद तक गंगनहर की सफाई की जाएगी
➡हरदोई – पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों की लगाई क्लास, रिकॉर्ड में दर्ज हाज़िरी लगाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर, हाथ में तख्ती थमाकर हिस्ट्रीशीटरो की परेड कराई, हिस्ट्रीशीटरों ने अपराध न करने की खाई कसम, प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने कहा- अपराध से रहे दूर, हरदोई थाना शाहाबाद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र की घटना.
➡हापुड – युवक को दिनदहाड़े गोली मारने का मामला, पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, 3 नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज , गोली मारने वाले नकाबपोश बदमाशो की तलाश में पुलिस, गोलियां बरसाते बदमाशों का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद , थाना हापुड देहात के गांव श्यामपुर का मामला
➡रामपुर – एक टमाटर को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट , मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के 4 लोग घायल, पुलिस ने घटना में घायल लोगों को मेडिकल के लिए भेजा, पटवाई थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी, थाना पटवाई के मतवाली गांव की साप्ताहिक बाजार की घटना.
➡रायबरेली- भाई ने अपने ही दिव्यांग भाई को जमकर पीटा, शराब के नशे में दिव्यांग भाई को बेरहमी से पीटा, घायलअवस्था में दिव्यांग भाई को छोड़कर हुआ फरार, लोगों की मदद से घायल को पहुंचाया गया सीएचसी, हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर, पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी,बछरावां थाना क्षेत्र के शारी खेड़ा मजरे नीमटीकर गांव की घटना
➡वाराणसी- आज से बदल जाएगा बाबा का प्रसाद, चावल के आटे में बेलपत्र मिलाकर बनाएंगे, सिर्फ हिंदू कारीगर ही प्रसाद करेंगे तैयार , काशी विश्वनाथ मंदिर का अपना प्रसादन शनिवार से बिकेगा.
➡गोरखपुर – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, गोरखपुर के दौरे पर है सीएम योगी आदित्यनाथ, दौरे के तीसरे दिन CM सुबह करेंगे पूजा अर्चना,गोसेवा, आज विजयदशमी के दिन सुबह करेंगे पूजा अर्चना, ,9 बजे के बाद श्रीनाथजी का विशिष्ट पूजन करेंगे CM, मंदिर परिसर में स्थित देव विग्रहों का पूजन करेंगे CM, 1 से 3 बजे तक मंदिर में होगा तिलकोत्सव कार्यक्रम, 4 बजे गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में रथ पर सवार होंगे CM, मानसरोवर मंदिर पर पहुंच देव विग्रहों का करेंगे पूजन.
➡आगरा – लक्ष्मण का पात्र निभा रहे युवक पर फेंका पटाखा, लक्ष्मण अभिनेता हुए घायल, रामलीला का मंचन रुका, लक्ष्मण का पात्र निभा रहे युवक ने जताई नाराजगी, कहा- इस तरह होगी अराजकता तो नहीं होगी रामलीला, स्थानीय लोगों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- पुलिस नहीं संभाल रही व्यवस्था, सेल्फी लेने आती है , आगरा के एत्मादपुर में चल रही है रामलीला.
➡अलीगढ़ – ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत, परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर लगाया हत्या का आरोप, मालिक के द्वारा मजदूर की 3 महीने की नहीं दी गई थी मजदूरी, शुक्रवार की देर रात मजदूर पैसे मांगने गया था फैक्ट्री, मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनो ने जमकर किया हंगामा, घटना की सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अलीगढ़ के थाना जवां इलाके के अमरोली गांव की घटना.
➡ललितपुर- तेज रफ्तार ट्रेन की खिड़की से गिरी 8 साल की बच्ची , जीआरपी ने रेस्क्यू कर रात के अंधेरे में खोज निकाला , घायल अवस्था में उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती, कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस ट्रेन से परिवार सहित जा रही थी मथुरा,ट्रेन के एस 3 की आफ़तकालीन खिड़की से गिर गई गौरी,घायल बच्ची को मालगाड़ी रोककर स्टेशन तक लाया गया, ललितपुर बिरारी स्टेशन के मध्य का मामला.
➡सीतापुर- नगर के भीड़ भाड़ वाले पार्क में निकाला अजगर, अजगर को देखकर लोगों में मचा हड़कंप, दहशत में लोगों ने वन विभाग को दी थी सूचना, रेस्क्यू करने के लिए 2 घंटे बाद पहुंची वन विभाग की टीम, कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने विशालकाय अजगर को पकड़ा, कोतवाली नगर क्षेत्र के सरोजिनी वाटिका का मामला
➡रामपुर – पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, पथराव, घटना में 2 महिलाओं समेत कुल 8 लोग घायल, पथराव और मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, जिले के थाना भोट के धनुपुरा गांव की घटना .
➡कन्नौज – आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार मां-बेटे की मौत, पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल, दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, मासूम की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने किया रेफर, एक बाइक पर बैठकर आगरा से हरदोई जा रहे थे चारों लोग, ठठिया थाना क्षेत्र के 210 किलोमीटर कट पर हुआ हादसा.
➡दिल्ली – आज देश भर में मनाया जायेगा दशहरा का त्योहार , देशभर में होगा रावण के पुतले का दहन, दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में जलेगा सबसे बड़ा रावण, इस बार 211 फुट ऊंचा रावण का बनाया गया पुतला, दशहरा उत्सव को लेकर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर, सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात व्यवस्था के लिए एडवाइजरी जारी
➡दिल्ली – लाल किला ग्राउंड में रावण दहन को लेकर तैयारियां पूरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दशहरा समारोह में होंगे शामिल, शाम 5.30 बजे लाल किला स्थित माधव दास पार्क जाएंगे.
➡दिल्ली – रामलीला कार्यक्रम में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, कहा- श्रीराम के बताए मार्ग पर हम दिल्ली की सेवा कर रहे, श्रीराम के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी है- केजरीवाल, रामराज्य की अवधारणा में हर तबके को अच्छी शिक्षा- केजरीवाल, पैसे के अभाव में कोई भी इससे वंचित नहीं रहे- केजरीवाल, मयूर विहार फेज तीन में आयोजित हुआ रामलीला कार्यक्रम.
➡दिल्ली- मैसूरु – दरभंगा बागमती एक्सप्रेस की ट्रेन दुर्घटना का मामला, आज चेन्नई डिवीजन के कावराईपेट्टई में रहेगा डायवर्जन, परिवर्तित मार्ग से ट्रैक पर चलाई जा रही हैं गाड़ियां, करीब एक दर्जन से अधिक गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित हुआ.