प्रदेश में स्थित 18 अटल आवासीय विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ द्वारा लखनऊ स्थित अटल आवासीय विद्यालय से किया गया। जिसका सजीव प्रसारण अटल आवासीय विद्यालय रामपुर नरूआ, कानपुर नगर में किया गया ,जिसमें कक्षा 6 एंव कक्षा-9 के नवप्रवेशित कुल 272 एंव पूर्व में अध्ययनरत 76 छात्र/छात्राओं सहित कुल 348 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण के उपरान्त विद्यालय के छात्र/छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एंव मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बाल विकाश एंव पुष्टाहार श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जिलाधिकारी तथा अन्य अतिथि गणों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर आरम्भ किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बाल विकाश एंव पुष्टाहार श्रीमती प्रतिभा शुक्ला द्वारा छात्र/छात्राओं को आर्शीवाद प्रदान करते हुये छात्र/छात्राओं से भविष्य में क्या बनेगें पूछा तो जिस पर कु०प्रांशी ने आर्मी आफीसर व कुछ अन्य छात्रा/छात्राओं द्वारा पुलिस आफीसर, डॉक्टर एंव इंजीनियर बनने की बात कही है।
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा अपने संबोधन में कहा कि मजदूर वर्ग के लोगो के लिए अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देना एक सपना था इस सपने को माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश में अटल आवासीय विद्यालय के रूप में विकसित किया है, जिसमें बच्चों को बेहरत आवसीय वातावरण में उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की जा रही है।
मुख्य अतिथि एंव अन्य अतिथि गणों द्वारा विद्यालय में रचनात्मक एंव सृजनात्मक कार्यों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कक्षा 7 के अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया । जिसमें कु० गोल्डी, कु०सोनाक्षी, कु० गायत्री, भौतिक, आनंद, अक्षित एंव प्रतीक को मंच से पुरस्कृत एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया । विद्यालय की कक्षा 7 की ही छात्रा गोल्डी को विज्ञान रत्न से पुरस्कृत किया गया जिसने वैज्ञानिक बनने की इच्छा प्रकृट की है।
शैक्षणिक सत्र के शुभारम्भ में माननीय विधायक बिल्हौर श्री राहुल बच्चा सोनकर, माननीय विधायक रशूलाबाद श्रीमती पूनम शंखवार एंव श्री शुभम् बाजपेई ब्लाक प्रमुख शिवराजपुर. श्री अनिल उपाध्याय प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ एंव सुखदेव मिश्रा पूर्व राष्ट्रीय मंत्री भारतीय मजदूर संघ , मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन ,के अपर श्रमायुक्त कानपुर क्षेत्र, कानपुर श्री पी० के० सिंह, सहायक श्रमायुक्त कानपुर क्षेत्र कानपुर श्री रामलखन पटेल व श्री कीर्तिवर्धन के साथ-साथ श्रम विभाग के सभी श्रम प्रवर्तन अधिकारी एंव प्रधानाचार्या श्रीमती सरिता राज्य कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्री प्रभात मिश्रा विद्यालय के सभी शिक्षकगण विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहें
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट