*उन्नाव सोहरामऊ में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से सुरक्षा कर्मी की मौत*
ख़बर उन्नाव से है, जहां सोहरामऊ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजू लोचन मिश्रा, पुत्र स्वर्गीय रवि दत्त मिश्रा, निवासी सोहरामऊ, उन्नाव के रूप में हुई है।
बता दें कि घटना सोहरामऊ के पास वाजपेई स्वीट हाउस के नज़दीक की है। बताया जा रहा है कि राजू लोचन मिश्रा काम से घर लौट रहे थे। इसी दौरान शाम करीब 7 बजे, सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई मृतक सुरक्षा कर्मी के रूप में कार्यरत थे। परिवार में उनकी एक बेटी और एक बेटा हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां कोहराम मच गया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाइट – कमल नारायण मिश्रा ( मृतक के भाई)
*अस्तित्व कुशवाहा संवाददाता*




