ब्रेकिंग शुक्लागंज*
भू माफिया गैंगस्टर अपराधी बीरबल गुजराती द्वारा चंपापूरर्वा स्थित सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बनवाई गई मार्केट जिसकी शिकायत पूर्व में सभासद महोदय द्वारा नगर पालिका परिषद गंगा घाट से की गई थी तथा जिलाधिकारी उन्नाव वह उप जिलाधिकारी उन्नाव तहसीलदार सदर से भी लिखित रूप से की गई थी मगर कोई भी कार्रवाई अभी तक इस भू माफिया के ऊपर नहीं की गई किसने ग्राम समाज की जमीन पर पूरी मार्केट तैयार करवा दी है और अब इसको बेच के करोड़ों रुपए कमाने के फिराक में लगा है या भू माफिया कब होगी इस भूमाफिया के ऊपर कारवाई पूर्व में प्रशासन द्वारा इसकी संपत्ति भी कुर्क की गई थी मगर फिर भी देखिए इस भूमाफिया के हौसले बुलंद जिलाधिकारी उन्नाव को दे रहा खुली चुनौती यह भूमाफिया।
ब्यूरो रिपोर्ट