*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*1* PM मोदी ने पुतिन से फोन पर की बात, यूक्रेन दौरे की जानकारी दी; जंग खत्म करने को लेकर 2 महीने में दूसरी बार चर्चा
*2* कोलकाता रेप-मर्डर केस- स्टूडेंट्स का प्रदर्शन, मार्च निकाला, बैरिकेडिंग तोड़ी, पथराव किया; पुलिस का लाठीचार्ज, वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े
*3* नबन्ना में आर-पार! BJP का आरोप- ‘कई छात्र लापता’, टीएमसी बोली- ये प्रदर्शन नहीं, साजिश
*4* भाजपा का राष्ट्रीय सदस्यता अभियान दो सितंबर से; पीएम मोदी की मेंबरशिप का भी होगा नवीनीकरण
*5* ‘कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दें मल्लाकार्जुन खरगे’, बेटे को रियायत पर मिली जमीन तो BJP ने खोला मोर्चा
*6* जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, बीजेपी की तीसरी लिस्ट में 29 नाम, अबतक 45 उम्मीदवारों घोषित; देविंदर सिंह राणा नगरोटा से चुनाव लड़ेंगे
*7* शिंदे बोले- तेज हवा से शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरी, कॉन्ट्रेक्टर समेत दो पर FIR; मोदी ने 8 महीने पहले मूर्ति का उद्घाटन किया था<<+D®2>>
*8* राउत ने आरोप लगाया कि प्रतिमा बनाने का ठेका मुख्यमंत्री के करीबी लोगों को दिया गया था। राउत ने इसे गंभीर मुद्दा बताया और कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
*9* शराब नीति घोटाला केस में के. कविता को जमानत, सुप्रीम कोर्ट बोला- जांच हो चुकी, ट्रायल में देरी होगी; महिला हैं बेल मिलनी चाहिए
*10* कोलकाता के बाद राजस्थान के अस्पताल में गैंगरेप, घर से निकली लड़की संग जोधपुर में दरिंदगी
*11* मियां मुसलमानों को असम पर कब्जा नहीं करने दूंगा, सदन में विपक्ष पर भड़क गए सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
*12* सेंसेक्स 13 अंक की तेजी के साथ 81,711 पर बंद, निफ्टी में भी 7 अंक की बढ़त रही, बजाज फिनसर्व टॉप गेनर रहा।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट