इस बार मानसून की अनिश्चितता ने किसानों समेत आम लोगो के होश उडा रखे हैं। आधे से ज्यादा मानसून गुजरने के बावजूद सूबे के आधे से ज्यादा हिस्से अल्पवर्षा की स्थिति में है। इससे जहां फसलों को नुकसान की संभावना बढ गयी थी वहीं बिजली उत्पादन पर भी विपरीत असर पडने की आशंका बढ गयी थी। लेकिन पिछले हफ्ते से मानसून की मेहरबानी से न सिर्फ किसानों के चेहरे खिल उठे बल्कि सरकार ने भी राहत की सांस ली। मौसम विभाग ने 15 सितंबर को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार गत 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी उत्तर क्षेत्र में लो प्रेशर एरिया सक्रिय है,जिसके चलते मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों जैसे मंडला, बालाघाट, डिंडोरी,अनूपपुर, शहडोल में कहीं-कहीं पर मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई। वहीं कुछ हिस्सों में 12 सेंटीमीटर तक की अति भारी वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग का कहना है कि सिस्टम और स्ट्रांग हो चुका है और निम्न दाब क्षेत्र में परिवर्तित होकर उत्तरी उड़ीसा के पास सक्रिय हो रहा है। जिसकी वजह से उड़ीसा, छत्तीसगढ़, दक्षिण – पूर्वी मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में मध्यम से अतिवर्षा की एक्टिविटी लगातार देखने को मिलेगी। इसी के चलते विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए कई जगह ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान
बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, उमरिया और कटनी में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही दमोह, विदिशा, बैतूल, नर्मदापुरम, जबलपुर में भी भारी बारिश का अनुमान है। शहडोल, डिंडोरी, मंडला और नरसिंहपुर रायसेन, पन्ना, सतना, सीधी, अनूपपुर, सागर, गुना और हरदा में मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि भोपाल, सीहोर, बुरहानपुर, अशोकनगर में हल्की बारिश और खंडवा, छतरपुर, रीवा, सिंगरौली में सुबह के समय बारिश होने की संभावना हैं।
येलो अलर्ट वाले क्षेत्र
मौसम विभाग ने रीवा सिंगरौली, सीधी, सतना, अन्नपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, शिवपुरी,ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना तथा श्योपुर कलां जिले में येलो अलर्ट जारी किया हैं तो वहीं कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर तथा गुना जिले में कही कही गरज चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा के साथ येलो अलर्ट जारी किया हैं।
प्रदेश के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट
भोपाल, विदिशा सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, श्योपुर कला, इंदौर, देवास, आगर, शाजापुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा तथा सागर जिले में कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ भारी से आतिभारी वर्षा हो सकती है। इसलिए यहां के लिएऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।