*यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने की ठगों से सावधान रहने की अपील *
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अभ्यार्थियों को ऐसे ठगों से सावधान रहने की अपील की गई है। बोर्ड अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने लिखा- ‘कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कतिपय ठगों द्वारा अभ्यर्थियों से आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती -2023 की आगामी परीक्षा के प्रश्न पत्र पैसे लेकर उपलब्ध कराये जाने के झूठे दावे किए जा रहे है। बोर्ड द्वारा इस प्रकार की समस्त सूचनाओं पर एसटीएफ के माध्यम से वैधानिक करवाई करायी जा रही है। बोर्ड सभी अभ्यर्थियों को आश्वस्त करता है कि परीक्षा को पूर्ण शुचिता से कराने हेतु कटिबद्ध है एवं पूर्ण रूप से तैयार है।’