**लखनऊ*
*विकास ही विकास**
ज़ोन- 6 अंतर्गत, दौलतगंज वार्ड 90, जहाँ पर गलियाँ पूरी तरह से ध्वस्त पड़ी हैं l हर तरफ़ सड़कें गड्ढा मुक्त की जगह, गड्ढा युक्त हो चुकी हैं l
जहाँ एक तरफ़ गड्ढा मुक्त सडकों का दावा करते नहीं थकती योगी सरकार वहीँ दौलतगंज वार्ड- 90, की पार्षद रानी कनौजिया नहीं देती हैं विकास कार्यों पे कोई ध्यान
वहीँ नगर निगम ज़ोन- 6, भी इन सबको करता है अनदेखा
नगर निगम व पार्षद की लापरवाही से हो सकता है कोई बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों को आने जाने मे व खासकर मरीजों को ले जाने मे होती हैं , दिक्कत
कई लोग इन ध्वस्त सड़कों पर चलने से हो चुके है घायल
अब देखना ये है कि दौलतगंज वार्ड की पार्षद वा नगर निगम ज़ोन- 6 की खबर चलने के बाद आँखे खुलेंगी ।
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज ब्यूरो
अशरफ़ जमाल रिपोर्ट