*कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को ठेंगा दिखाता फर्जी ग्रुप बनाकर गाली तथा धमकी देने वाले तथाकथित वसूलीबाज पत्रकारों का गैंग*
*कानपुर कमिश्नरेट पुलिस कब जागेगी कब दर्ज होगा फर्जी ग्रुप बनाने वालो पर संगीन धाराओं में मुकदमा*
साहित्य की नगरी जनपद उन्नाव में तथाकथित वसूली वाज पत्रकारों का है बोलबाला कई नाम से कई कई व्हाट्सएप में फर्जी ग्रुप बनाकर पुलिस प्रशासन तथा पीड़ितों पर अपना रोप जमा कर वसूल किए जाते हजारों लाखों रुपए कई नाम तो शुक्लागंज जनपद उन्नाव में चर्चा का विषय बना है कई बार इन वसूली बाजो के विरुद्ध प्रार्थना पत्र भी दिया गया परंतु सत्ता और पकड़ के आगे जनपद उन्नाव पुलिस ने इनको छोड़ दिया कई पत्रकारों पर कई कई संगीन मुकदमे कई धाराएं 302,307,
गैंगस्टर एक्ट के थानों में नाम बड़ा-बड़ा लिखा,लगा,बोर्ड टंगा है,आज तक इन पर उन्नाव पुलिस द्वारा ना तो कोई कार्रवाई की गई ना तो अभी तक जेल भेजा गया इन्हीं से एक पीड़ित पत्रकार नफीस खान को व्हाट्सएप ग्रुप में गाली तथा जान से मारने की धमकी दी जाती है पत्रकार द्वारा कानपुर नगर के सहायक अपर पुलिस अधीक्षक सीसामऊ को प्रार्थना पत्र दिया गया दिए गए प्रार्थना पत्र पर आश्वासन मिला परंतु अभी तक कार्यवाही देखने को जीरो है आखिर कब जागेगा उन्नाव पुलिस प्रशासन कब करेगा इन वसूली बाज फर्जी ग्रुप बनाकर लोगों पर अपना रोप जमाने वालों पर कठोर कार्रवाई कानपुर कमिश्नरेट सीसामऊ पुलिस कब दर्ज करेगा दिए गए नफीस खान के प्रार्थना पत्र पर संगीन धाराओं में मुकदमा
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट