सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,सुबह 9.15 बजे सूचना विभाग की बैठक लेंगे सीएम ,10 बजे से रेशम विभाग का पुरस्कार वितरण समारोह,11.30 बजे संजय गांधी प्रतिष्ठान में लोकार्पण-शिलान्यास ,12.30 बजे सीएम योगी मथुरा के लिए होंगे रवाना
➡प्रयागराज-ज्ञानवापी परिसर के वजूखाने के ASI सर्वे की मांग,हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर आज होगी सुनवाई,सील वजूखाने का भी ASI से सर्वेक्षण कराने की मांग,जस्टिस रोहित रंजन की सिंगल बेंच में होगी सुनवाई
➡लखनऊ-सिल्क एक्सपो का सीएम योगी आज करेंगे उद्घाटन,28 अक्टूबर तक चलेगा सिल्क एक्सपो 2024,16 कृषकों-उद्यमियों-संस्थाओं को CM करेंगे सम्मानित,,पं.दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न सम्मान का वितरण,सीएम योगी ‘रेशम मित्र’ पत्रिका का विमोचन भी करेंगे ,सुबह 10 बजे आईजीपी में सिल्क एक्सपो का कार्यक्रम
➡मुज़फ्फरनगर -कोर्ट ने कई नेताओं को जारी किये गैर जमानती वारंट, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के NBW वारंट जारी, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, अशोक कटारिया व अशोक कंसल को वारंट, पूर्व सांसद राजा भारतेन्दु को भी गैर जमानती वारंट जारी, नंगला मंदौड़ में पंचायत में, भड़काऊ भाषण देने का मामला, कोर्ट में पेश ना होने पर कोर्ट ने किये वारंट जारी ,सिविल जज सीनियर डिवीजन देवेंद्र फौजदार ने वारंट किये जारी
➡बुलन्दशहर -जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट की घटना, हादसे में अब तक 6 लोगों की हुई मौत , सिलेंडर ब्लास्ट से मकान जमीदोज हो गया, पिता व दो पुत्रों समेत परिवार के 6 लोगों की मौत, घटना में 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं, घायलों में 5 मासूम बच्चे भी शामिल
, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी पहुंचे घटनास्थल ,हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत,‘सकुशल बाहर निकाले गए घायलों का अस्पताल में उपचार जारी’,कई बच्चे भी रेस्क्यू टीम ने सकुशल बाहर निकाले,सीएम ने इन घटना पर गहरा शोक जाहिर किया, परिवार की जो भी सम्भव मदद होगी कराई जाएगी
➡अम्बेडकरनगर-व्यापारी नेता रामचंद्र जायसवाल हत्याकांड में कोर्ट का फैसला,सेशन कोर्ट ने हत्याकांड में शामिल 6 आरोपियों को दी सजा ,सभी 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सुनाई सजा,सजा के साथ 20-20 हजार रुपये का अर्थदण्ड भी लगाया, 19 जुलाई, 2019 को गोली मारकर रामचन्द्र की हुई थी हत्या, बसखारी थाने में 3 नामजद और दो अज्ञात पर दर्ज हुआ था केस
➡बहराइच -बीजेपी महसी विधायक सुरेश्वर सिंह बुलाई प्रेस वार्ता,बीजेपी नगर अध्यक्ष समेत 7 लोगों पर मुकदमा,एफआईआर दर्ज करने के बाद गई बुलाई प्रेसवार्ता,सुबह 11.30 पर शहर स्थित आवास पर प्रेस वार्ता,तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के लोहमढ़ गांव का मामला
➡लखनऊ-अमेरिका को हथियार बेचेगा यूपी,ऐसा करने वाला पहला राज्य होगा यूपी,शस्त्र कंपनी वेब्ले अपने एंटीक रिवॉल्वर वेब्ले-455 का करेगी निर्माण,रिवॉल्वर का निर्माण उत्तर प्रदेश में करने कंपनी
➡लखनऊ-दिवाली से पहले मिलेगा वेतन और पेंशन,प्रदेश के 26 लाख कर्मचारियों को सौगात,साथ ही पेंशनधारकों को भी मिलेगी सौगात,30 अक्तूबर को खातों में पहुंच जाएगी राशि,राज्य कर्मचारियों का जल्द ही बढ़ेगा महंगाई भत्ता
➡मथुरा-यूपी उपचुनाव के लिए फॉर्मूला तैयार करने में जुटा संघ,हरियाणा के बाद अब उत्तर प्रदेश के लिए बनेगी रणनीति
,आज मोहन भागवत से मिलेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होगा चुनाव
➡लखनऊ-डीएम का मोबाइल बंद होने पर हाइकोर्ट ने लगाई फटकार,जिलाधिकारी को हाईकोर्ट ने आज किया तलब,फरवरी से असलहे के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं किया,नवीनीकरण न करने पर याची ने हाईकोर्ट में लगाई गुहार
➡फिरोजाबाद-केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप,घटना की सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड पहुंची ,घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं ,आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा ,पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ,थाना रामगढ़ क्षेत्र के हशमत नगर दीदामई स्थित फैक्ट्री की घटना
➡अम्बेडकरनगर-कटेहरी से सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा का नामांकन आज,सांसद लालजी वर्मा की पत्नी हैं शोभावती वर्मा,नामांकन जनसभा को सम्बोधित करेंगे शिवपाल सिंह यादव,12 बजे गौरा बसंतपुर बाग में शिवपाल यादव की जनसभा ,3 बजे कटेहरी में भ्रमण व जनसम्पर्क करेंगे शिवपाल सिंह
➡लखनऊ-भविष्य के सियासी नुकसान को लेकर कांग्रेस सशंकित,उपचुनाव पर कभी हां तो कभी ना के बीच उलझी,प्रदेश के नेता शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी का इंतजार कर रहे,उपचुनाव पर आज हो सकता है फैसला ,सिर्फ गाजियाबाद व खैर सीट पर चुनाव नहीं लड़ता चाहते नेता,कांग्रेस 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर सशंकित
➡लखनऊ-रालोद नए चेहरे पर दांव लगाने की तैयारी में,साफ-सुथरी छवि के साथ जातिगत समीकरण देख रही,नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर तय है,रालोद के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने दी जानकारी,उच्च स्तरीय समिति करेगी नामों पर मंथन
➡लखनऊ-बसपा जल्द घोषित करेगी उपचुनाव के उम्मीदवार ,सात सीटों पर पार्टी ने किए प्रत्याशी घोषित,दो सीटों पर बसपा असमंजस की स्थिति में,पार्टी उपचुनाव में पूरा दम दिखाने को तैयार,बसपा के लिए अग्निपरीक्षा साबित हो रहा उपचुनाव
➡अमेठी-जिले के 7 एडीओ पंचायत का रोका गया वेतन,पंचायत भवनों के अतिरिक्त कक्ष निर्माण का मामला,कम धनराशि खर्च करने पर 5 ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस,पांचवें व 15 वें वित्तआयोग में विकास के लिए भेजी थी धनराशि,धनराशि को लेकर ई-पोर्टल पर खराब प्रगति हुई
➡नोएडा -जिला अस्पताल में दो महिलाएं आपस में भिड़ी,महिलाओं के बीच ओपीडी के बाहर चले लात घूसे,मारपीट देख अस्पताल के गार्ड बीच बचाव में जुटे,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल का मामला
➡संभल एलआईयू और मानवाधिकार पदाधिकारी बताकर ठगी ,ठगी करने के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ,आरोपी अभिषेक सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज,आरोपी ने दो लोगों से की थी इंस्पेक्टर बनकर ठगी,गिरफ्तार युवक जनपद बदायूं के विसोली क्षेत्र का निवासी ,पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है पुलिस ,जनपद के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का है पूरा मामला
➡नई दिल्ली-यूपी में मदरसों के बच्चे सरकारी स्कूल नहीं जाएंगे,गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बयान,बाल संरक्षण,आयोग की अनुशंसा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक,मुख्य न्यायाधीश की तीन सदस्यीय पीठ का आदेश
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट