*कानपुर
*दबोचे गए फेल छात्र को पास कराने का झांसा देने वाले दलाल।*
*कल्याणपुर पुलिस को अभियुक्त जगदीश पाल व शिव कुमार श्रीवास्तव की तलाश थी।*
*सूचना के आधार पर दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने राकेश होटल तिराहे से दबोच लिया।*
*अभियुक्त शिव कुमार इलाहाबाद से मार्कशीट व यूनिवर्सिटी से संबधित कार्य रुपए लेकर बरसों से करा रहा है।*
*इसी क्रम में शिव कुमार ने एक बीएससी फेल छात्र को पास कराने के एवज में रुपए लिए थे।*
*उसमें से कुछ रुपए जगदीश को भी दिए थे।*
*दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। और अन्य गटनाओ व सहयोगियों के विषय में भी जानकारी जुटाई जा रही है।*
*उप निरीक्षक विनीत कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक यू टी राजर्षी त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल विष्णु पाल सिंह वअनिल कुमार ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट