अयोध्या,*
*रामनगरी में बड़ा हादसा,*
*सरयू में श्रद्धालुओं को घूम रही नाव पलटी,*
*नाव में सवार सोनभद्र के पांच लोग सरयू में गिरे,*
कड़ी मशक्कत के साथ स्थानीय गोताखोर और जल पुलिस के लोगों ने चार लोगों को किया रेस्क्यू, 22 वर्षीय युवती लापता, जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवान के साथ स्थानीय गोताखोर युवती की कर रहे हैं तलाश, नाव पर बैठते समय आरती स्थल पर हुआ हादसा, कमींश सिंह पुत्री रामु सिंह 22 वर्ष है लापता, अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के सरयू तट का मामला।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट