अयोध्या
भदरसा में गैंगरेप पीड़ित परिवार के घर जा सकते हैं मुख्यमंत्री*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भदरसा गैंगरेप पीड़िता के घर जाएंगे, या फिर उसे बुलवाकर उससे मुलाकात करेंगे। उन्होंने भदरसा के संवेदनशील मामले में खुद मोर्चा संभाल लिया है। विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। भदरसा गैंगरेप का मामला सप्ताह भर से यहां गूंज रहा है। इस मामले में पुलिस की हीलाहवाली और आरोपियों की ओर से धमकाने तक के आरोप लग रहे हैं। सियासी दलों ने मोर्चा संभाला तो महीनों पहले की घटना सतह पर आई। रिपोर्ट गैंगरेप के आरोप में दर्ज हुई।गरीब परिवार से जुड़े गैंगरेप के इस मामले को बीकापुर के विधायक अमित सिंह चौहान विधानसभा में उठाना चाहते थे। उन्होंने पूरी जानकारी एकत्र की। गैंगरेप पीड़िता की उम्र लगभग 12 साल है। वह गर्भवती हो गई है। गरीब परिवार की है। पिता की मौत हो चुकी है। मजदूरी करके परिवार चलता है। पीड़िता तीन बहनें हैं। एक छोटा भाई है। उसके साथ क्या-क्या हुआ यह पूरी जानकारी उन्होंने एकत्र की। विधायक बताते हैं कि उन्होंने मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की और दरिंदगी की पूरी घटना बताई।
ब्यूरो रिपोर्ट