…72,825 शिक्षक भर्ती में 13 वर्ष बाद नौकरी की उम्मीद*
*सुप्रीम कोर्ट में 31 जुलाई को होगी मामले सुनवाई*
*बेरोजगारों में प्राथमिक स्कूलों मे जगी नौकरी की आस*
प्रयागराज मुख्य संवाददाता। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती शुरू होने के 13 साल बाद 580 अभ्यर्थियों को नौकरी मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल होने के बाद 800 से अधिक याचिकाकर्ताओं को नौकरी मिलने की उम्मीद जगी है। इस मामले में शासन के विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी से औचित्यपूर्ण प्रस्ताव मांगा है। सुप्रीम कोर्ट में इस प्रकरण की सुनवाई 31 जुलाई को होगी।सुप्रीम कोर्ट ने सात दिसंबर 2015 को 1100 याचिकाकर्ताओं की नियुक्ति का आदेश दिया था। लेकिन, बेसिक शिक्षा विभाग ने 862 याचियों को ही नियुक्ति दी थी। 238 प्रतिवादियों का वकालतनामा न लगा होने के कारण बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने उनको नौकरी नहीं दी। 862 याचिकाकर्ताओं की तर्ज पर उनसे अधिक टीईटी अंक पाने वाले अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में इंप्लीडमेंट एप्लीकेशन डालकर नौकरी की मांग की थी।24 फरवरी 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने इंप्लीडमेंट एप्लीकेशन करने वालों की भी नियुक्ति पर विचार करने का आदेश दिया। हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। 24 अगस्त 2016 तक कुल लगभग 60 हजार लोगों ने इंप्लीडमेंट एप्लीकेशन दाखिल कर दी। इस बेसिक शिक्षा विभाग ने इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने में असमर्थता जताते हुए कहा कि कुल 580 लोगों का ही ब्योरा ठीक पाया गया है, शेष लोगों ने दो से अधिक बार आवेदन कर दिया है। किसी-किसी ने टीईटी का अनुक्रमांक नहीं दिया है। सुप्रीम कोर्ट के 25 जुलाई 2017 के अंतिम आदेश में 66,655 लोगों की नियुक्ति को सुरक्षित करते हुए मामला समाप्त कर दिया गया था। उधर, 1100 के बचे 238 याची और प्रत्यावेदन के आधार पर अर्ह पाए गए 580 याची कुल 818 बेरोजगार आज भी नौकरी के लिए सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल कर लड़ रहे हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों से जवाब मांगा है।
*हमीरपुर में घूसखोरी में चकबंदी लेखपाल व कनिष्ठ सहायक निलंबित*
*सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था रिश्वत लेने-देने का वीडियो*
लखनऊ- विशेष संवाददाता।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत रविवार को हमीरपुर में रिश्वत लेने व देने के मामले में चकबंदी लेखपाल और कनिष्ठ सहायक को निलंबित कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ विभागीय और अनुशासनिक कार्रवाई की संस्तुति की गई है। दोनों को बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय से संबद्ध करते हुए एफआईआर के निर्देश दिए गए हैं।चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि हमीरपुर में तैनात चकबंदी लेखपाल प्रखर चौधरी एवं कनिष्ठ सहायक प्रशांत पांडेय द्वारा रिश्वत लेने और देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसका संज्ञान लेते हुए मामले की जांच सहायक चकबंदी अधिकारी खालिद अंजुम से कराई गई।उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों को दोषी पाया है। रिपोर्ट बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी हमीरपुर को सौंपी। इसके बाद बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने दोनों को निलंबित करते हुए विभागीय और अनुशासनिक कार्रवाई की संस्तुति की है। चकबंदी अधिकारी विमल कुमार और जेके पुष्कर को जांच अधिकारी बनाया गया है। अपर चकबंदी आयुक्त अनुराग पटेल ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
*तीन नए विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति जल्द*
*बजट में तीनों विश्वविद्यालयों के किया गया था 150 करोड़ का प्रावधान*
।प्रदेश सरकार जल्द ही तीनों नए राज्य विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति कर सकती है। ये तीनों नए विश्वविद्यालय मिर्जापुर, देवीपाटन और मुरादाबाद मंडल में बन रहे हैं। पिछले वर्ष बजट में इन तीनों विश्वविद्यालयों के निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था।राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद पहले कुलपति की नियुक्ति प्रदेश सरकार करती है। इसके बाद कुलपति की नियुक्ति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के रूप में राज्यपाल करते हैं। इससे पहले योगी सरकार ने आजमगढ़ में स्थापित महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, सहारनपुर में स्थापित मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय और अलीगढ़ में स्थापित राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति की थी।मिर्जापुर मंडल में स्थापित विश्वविद्यालय मां विन्ध्यासिनी देवी और देवीपाटन में स्थापित विश्वविद्यालय मां पाटेश्वरी देवी के नाम पर होगा, जबकि मुरादाबाद में स्थापित विश्वविद्यालय का अभी नामकरण नहीं किया गया है। ऐसी संभावना है कि मुरादाबाद में स्थापित विश्वविद्यालय का नामकरण गुरु जम्भेश्वर के नाम पर किया जा सकता है। फिलहाल, उच्च शिक्षा विभाग इन तीनों विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि कुलपति की नियुक्त होने के बाद विश्वविद्यालयों के निर्माण कार्य में तेजी आएगी। इन विश्वविद्यालयों में कुलसचिवों की तैनाती की जा चुकी है।
*बिजली महकमे में पहली बार हए आउटसोर्स कर्मियों के तबादले*
लखनऊ,वि.सं.। प्रदेश की बिजली व्यवस्था की रीढ़ आउटसोर्स कार्मिक (संविदा कर्मी) पहली बार तबादले की जद में आए हैं। पावर कारपोरेशन शीर्ष प्रबंधन के फैसले के बाद बिजली कंपनियों को आउटसोर्स कार्मिक मुहैया कराने वाली एजेंसियों ने धड़ाधड़ तबादले शुरू कर दिए हैं। महज 8 से 12 हजार रुपये मासिक पारिश्रमिक पर काम कर रहे इन कार्मिकों के सामने दिक्कत यह है कि तबादला हो जाने पर इस पारिश्रमिक से उनका गुजारा कैसे होगा। कारपोरेशन व इसकी सहयोगी कंपनियों में पहली बार न्यूनतम पारिश्रमिक पर काम कर रहे संविदा कर्मियों के तबादले शुरू किए हैं।
*स्कूलों के जीर्णोद्धार पर 75% खर्च करेगी सरकार*
सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता।अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों के जीर्णोद्धार, मरम्मत, पुनर्निर्माण, निर्माण एवं अवस्थापना सुविधाओं पर खर्च होने वाली कुल धनराशि का 75 फीसदी धन राज्य सरकार देगी। बाकी 25 फीसदी धनराशि प्रबंधतंत्र को खर्च करनी होगी। एडेड माध्यमिक स्कूलों की सूरत बदलने के लिए सहयोगी अनुदान योजना की गाइडलाइन में संशोधन किया गया है। जनपद में तीन इंटर कॉलेज की ओर से प्रस्ताव भी भेजे गए हैं। इनके लिए दो करोड़ की कार्ययोजना का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों (सवित्त) का कायाकल्प कराने के लिए शासन ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना शुरू की है। इस योजना के तहत इन स्कूलों का कायाकल्प किया जाना है। योजना के तहत विद्यालयों के अवस्थापना सुविधाओं के विकास, जीर्णोद्धार, पुनर्निर्माण, मरम्मत के लिए सहयोग किया जाएगा। जिले के कई माध्यमिक स्कूलों की इमारतें अर्सा पुरानी हो चुकी हैं। कई विद्यालयों की इमारतें जर्जर होकर गिरने भी लगी हैं। इससे विद्यालयों के संचालन में दिक्कतें आ रही हैं। जीर्णोद्धार के लिए भारी भरकम राशि लगनी है। प्रबंधतंत्र के दिशा पर चलने वाले इन विद्यालय दिनों दिन खराब होते जा रहे हैं। निजात के रास्ते भी नहीं मिल पा रहे थे।
*संस्कृत स्कूलों को भी मिलेगा अनुदान*
प्रोजेक्ट अलंकार के तहत जीर्णोद्धार के लिए संस्कृत विद्यालयों को भी अनुदान दिया जाना है। जिले के चार संस्कृत विद्यालयों की ओर से भेजे गए प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। इन विद्यालयों की प्रबंध समिति की ओर से पांच फीसदी और 95 फीसदी धन सरकार खर्च करेगी।
प्रोजेक्ट अलंकार के तहत प्रबंधतंत्र को प्रोजेक्ट बनाकर देना है। प्रोजेक्ट शासन की विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। अशासकीय विद्यालयों में कम से कम तीन सौ बच्चों का होना अनिवार्य है। जबकि संस्कृत स्कूलों में कम से कम सौ बच्चों का नामांकन अनिवार्य है।
-सोमारू प्रधान, डीआइओएस
*संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव निलंबित*
लखनऊ, विशेष संवाददाता।शासन ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव एवं राजकीय पॉलीटेक्निक बांदा के प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद पर प्रदेश के राजकीय और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों की प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी है।प्रारंभिक जांच में वित्तीय अनियमितता एवं गबन के आरोप सही जाने पर संजय कुमार श्रीवास्तव को निलंबित किया गया है। उन्हें संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा झांसी के कार्यालय से संबद्ध किया गया है। राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह को प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव के पद पर तैनात किया गया है। मामले की विस्तृत जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में प्राविधिक शिक्षा निदेशालय के वित्त नियंत्रक को भी सदस्य बनाया गया है।
*शिक्षक भर्ती के लिए आज नए आयोग पर गरजेंगे बेरोजगार*
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज।परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में छह साल से सहायक अध्यापक भर्ती का इंतजार कर रहे डीएलएड बेरोजगार सोमवार को नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एलनगंज के बाहर प्रदर्शन करेंगे। बेरोजगारों का कहना है कि कई वर्षों से शांतिपूर्ण ढंग से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए आवाज़ उठा रहे हैं लेकिन रिक्त पदों के बावजूद अब तक विज्ञापन जारी नहीं किया गया।
नई भर्ती को लेकर बेरोजगारों ने सोशल मीडिया जैसे एक्स पर यूपी वांट टीचर वैकेंसी हैशटैग से अभियान भी चलाया, जिसमें चार लाख से अधिक प्रतिक्रिया मिली है। डीएलएड प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह का कहना है कि एलनगंज कार्यालय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से आयोग के सचिव और मुख्यमंत्री तक से शिक्षक भर्ती विज्ञापन तत्काल जारी करने का अनुरोध किया जाएगा। अगर सरकार हमारी मांग पूरा नहीं करती है तो बेमियादी धरने को बाध्य होंगे
*एलयू: बीबीए, बीसीए, बीकॉम के लिए अभिलेख सत्यापन कल से*
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता:लखनऊ विश्वविद्यालय में नए सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। सोमवार से बीबीए, बीबीए टूरिज्म, बीसीए, डीफार्मा, एलएलबी इंटीग्रेटेड, बीकॉम, बीकॉम आनर्स, बीवोक रिनुएबल एनर्जी की मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 30 और 31 जुलाई को होगा।अभिलेख सत्यापन के लिए मेरिट सूची से जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई है उन्हे प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर के साथ अपने मूल अभिलेखों, मूल प्रमाण पत्र, अंकपत्रों एवं चरित्र प्रमाण पत्र, टीसी और उसकी एक छायाप्रति साथ लाना होगा। बीबीए एवं बीबीए टूरिजम का अभिलेख सत्यापन 30 एवं 31 जुलाई को सुबह 10 बजे से इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट साइंस, द्वितीय कैम्पस एलयू में होगा। बीसीए का अभिलेख सत्यापन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग द्वितीय कैम्पस, डीफार्मा का इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी द्वितीय कैम्पस, एलएलबी इंटीग्रेटेड फैकल्टी ऑफ लॉ, द्वितीय कैम्पस में 30 और 31 जुलाई को सुबह 10 बजे से होगी। वहीं बीकॉम और बीकॉम आनर्स के लिए अभिलेख सत्यापन एलयू मुख्य कैम्पस स्थित फैकल्टी ऑफ कामर्स एवं बीवोक रिनुएबल एनर्जी का अभिलेख सत्यापन फैकल्टी ऑफ साइंस मुख्य कैमपस में 30 और 31 जुलाई को सुबह 10 बजे होगा।
*एमबीए के चार छात्रों को प्लेसमेंट ड्राइव से ऑफर*
लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल की हुई प्लेसमेंट ड्राइव से एमबीए के चार छात्रों का चयन जेनपैक्ट कम्पनी में हुआ। चयनित छात्रों में कोमल कुमार, विश्वराज सिंह, अर्पिता उपाध्याय और मोहम्मद उजैर बेग शामिल हैं। केन्द्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अनूप कुमार भारतीय ने बताया कि छात्रों का चयन 2.5 लाख प्रति वर्ष पर हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कि यह उपलब्धि न केवल छात्रों की व्यक्तिगत मेहनत और प्रतिभा का प्रतीक है, बल्कि हमारे विश्वविद्यालय की शिक्षा की गुणवत्ता और प्लेसमेंट सेल की प्रभावशीलता का भी प्रमाण है।
*व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा तीन अगस्त को*
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा तीन अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए रविवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। संबंधित छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट www.prsuniv.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के 48 घंटे बाद विश्ववविद्यालय रिजल्ट जारी करेगा। विवि के कटऑफ पर कॉलेजों में प्रवेश होगा।रजिस्ट्रार संजय कुमार की ओर से रविवार को प्रवेश परीक्षा के संबंध में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एमएड, एमपीएड, एमलिब, एलएलएम, बीपीएड, एमसीए, एमएससी एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, मृदा विज्ञान, प्लांट, एग्रीकल्चर इकोनामिक्स, बीबीए, बीए-एलएलबी, बी-लिब, एमटेक, बीसीए, बीफार्मा और बीएससी एग्री कल्चर और बीएससी बायोटेक में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा तीन अगस्त को सुबह 10 से 12 बजे और दो से चार बजे तक आयोजित की जाएगी। जनपद के पांच केंद्रों पर परीक्षा होगी। अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्गत प्रवेश पत्र तथा कम से कम एक अन्य अन्य पहचान पत्र (आधार, वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) के साथ परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा 30 मिनट पलहे पहुंचे। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
*सीयूईटी परिणाम के साथ प्रवेश की तैयारी तेज*
प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। इविवि को अब सीयूईटी का रिजल्ट मिलने का इंतजार है। सूत्रों की मानें तो एनटीए एक सप्ताह में विश्वविद्यालयों को रिजल्ट भेजेगा।अगस्त के प्रथम सप्ताह से पंजीकरण का दूसरा चरण शुरू होगा। जिसमें छात्र कोर्स का चयन करेंगे और पंजीकरण शुल्क जमा करेंगे। इसके बाद विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमवार मेरिट तैयार करेगा। फिर कटऑफ जारी कर समर्थ पोर्टल के जरिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फिलहाल पंद्रह अगस्त के बाद ही इविवि में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाने की संभावना है।इविवि एवं कॉलेजों में दाखिले के लिए छह जुलाई से प्रथम चरण का पंजीकरण शुरू है। अंतिम तिथि 30 जुलाई है। द्वितीय चरण का पंजीकरण अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू करने की संभावना है। इसमें छात्र इस चरण में कोर्स का चयन करेंगे और प्रत्येक पाठ्यक्रम का पंजीकरण शुल्क जमा करेंगे। रविवार शाम तक स्नातक के 16 प्रकार के प्रकार के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 45,748 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कर दिया है। बीए, बीएससी, बीकॉम समेत अन्य पाठ्यक्रमों के तकरीबन 17 हजार सीटों पर सीयूईटी के जरिए प्रवेश होगा। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने कहा कि एनटीए से रिजल्ट मिलने के बाद ही कोर्सवार मेरिट तैयार की जाएगी। फिर इसके बाद ही प्रवेश शुरू हो सकता है।
*पत्र लिखकर कॉमर्स में शोध की सीट बढ़ाने की मांग, 640 ने भरा फार्म*
इविवि में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट 2024) के लिए आवेदन 19 जुलाई से शुरू है। रविवार शाम तक 1539 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया है। वहीं, 640 ने फीस जमा कर अंतिम रूप से फार्म को सब्मिट कर दिया है। उधर छात्र वैभव सिंह ने रविवार को प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो•. जेके पति को पत्र लिखकर कॉमर्स विषय में शोध की सीट बढ़ाने की मांग है।
*स्नातक में दाखिले के लिए सीयूईटी के नतीजे जारी*
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक के परिणामों की घोषणा कर दी। इससे स्नातक दाखिला प्रक्रिया शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया। एनटीए ने सात जुलाई को सीयूईटी-यूजी 2024 की उत्तर कुंजी जारी कर दी थी, जिससे नतीजों की घोषणा का रास्ता साफ हो गया था। लगभग एक हजार अभ्यर्थियों की शिकायत सही पाये जाने पर उनकी दोबारा परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित की गई थी। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातक) (नीट-यूजी) और राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर विवादके बीच सीयूईटी-यूजी के नतीजों में देरी हुई।
*निदेशालय पर धरना 31जुलाई को*
प्रयागराज। सूबे के अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 31 जुलाई को उच्च शिक्षा निदेशालय पर धरना देंगे। यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (फुपुक्टा) के नेतृत्व में होगा। शिक्षकों ने मांग की है कि ट्रांसफर में एनओसी की बाध्यता समाप्त करने व बायोमीट्रिक हटाया जाए। इसके साथ ही कैशलेश चिकित्सा और 5 पीएचडी इंक्रिमेंट के साथ 26 सूत्री मांग है। यह जानकारी प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. पवन पचौरी ने दी है।
*वित्तविहीन शिक्षकों का धरना कल*
करछना। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट की प्रदेश कार्य समिति के निर्देश पर लेकर को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 30 जुलाई को धरना देंगे। जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष ननकेश बाबू ने देते हुए बताया कि 10 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वित्त विहीन विद्यालयों के प्रति सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
*व्यावसायिक कोर्सों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा तीन को*
प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा तीन अगस्त को होगी। रविवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। संबंधित छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट www. prsuniv. ac. in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के 48 घंटे बाद विश्ववविद्यालय रिजल्ट जारी करेगा। विवि के कटऑफ पर कॉलेजों में प्रवेश होगा।रजिस्ट्रार संजय कुमार की ओर से रविवार को प्रवेश परीक्षा के संबंध में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एमएड, एमपीएड, एमलिब, एलएलएम, बीपीएड, एमसीए, बीबीए, बीए-एलएलबी, बी-लिब, एमटेक, बीसीए, बीफार्मा और बीएससी एग्री कल्चर और बीएससी बायोटेक में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा तीन अगस्त को सुबह 10 से 12 बजे और दो से चार बजे तक होगी। जिले में पांच केंद्र बनाए गए हैं।
*डायट में गणित शिक्षकों का प्रशिक्षण आज से*
प्रयागराज। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट स्कूलों के गणित शिक्षकों का प्रशिक्षण सोमवार से शुरू होगा। गणित किट की नवाचारी शिक्षण विधियों एवं प्रयोग की ट्रेनिंग दी जाएगी। कक्षा एक से पांच और छह से आठ में पढ़ा रहे 400-400 शिक्षकों को 10 अगस्त तक तीन-तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण में शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित कराएं।
…लखनऊ – हर तहसील में तैयार होगी अवैध कब्जे की सूची
शिकायत बढ़ने पर मंडलायुक्त ने दिया निर्देश
मंडलायुक्त ने अभियान तेज करने का दिया आदेश
हर तहसील मे इस काम की जिम्मेदारी SDM संभालेंगे
दावा करने वाले व्यक्ति लेखपाल को देगा शपथ पत्र
लखनऊ कमिश्नर जैकब रोशन ने जारी किया आदेश.
…लखनऊ – यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से
29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा विधानसभा सत्र
सत्र में कई अध्यादेशों को पटल पर रखा जाएंगा
अधिसूचनाओं को सदन के पटल पर रखा जाएगा
30, 31 जुलाई और 1, 2 अगस्त को होंगे विधाई कार्य
यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र अध्यादेश 2024 सदन में होगा पेश
अन्य क्षेत्र विकास परिषद अध्यादेश 2024 भी होगा पेश
यूपी नजूल संपत्ति अध्यादेश 2024 सदन में होगा पेश
यूपी विधियां संशोधन अध्यादेश सदन में होगा पेश
30 जुलाई को यूपी सरकार अनुपूरक बजट करेगी पेश
सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट करेगी पेश
2025 के होने वाले कुंभ को लेकर जारी होगी धनराशि
बसों की खरीद के लिए जारी होगी धनराशि. … रायबरेली – फ़र्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र मामले में लगे गंभीर आरोप
जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप
हिन्दू युवा वाहिनी के निवर्तमान संयोजक ने जांच की मांग की
आरोपी जिशान के घर में घटना के बाद से लगा ताला
घर के अन्य सदस्य घर में ताला लगाकर हुए फरार
आरोपी द्वारा करोड़ों रुपए की लागत की भूमि अर्जित-जितेंद्र
अभी तक पूरे मामले में 4 लोगो को भेजा जा चुका है जेल
इस पूरे मामले में ATS की टीम भी कर रही है जांच पड़ताल
सलोंन तहसील क्षेत्र में बनाये गए थे फ़र्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र.
….रायबरेली – रेप पीड़िता को रेप की शिकायत करना पड़ा भारी
पुलिस की बर्बरता, पीड़िता के भाई को जमकर पीटा
जबरन समझौते का पुलिस कर्मी बना रहे थे दबाव
रेप पीड़िता के भाई के शरीर पर है चोट के निशान
थाने में पुलिस ने बदलवाई दी तहरीर- पीड़िता
गांव के ही युवक पर पीड़िता ने लगाया रेप का आरोप
जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र का है पूरा मामला.
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट